Advertisement
पाल व गड़ेरिया जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की उठी मांग
सुगौली : अखिल भारतीय पाल महासंघ का दो दिवसीय 29 वां अंतरजिला आमसभा व महासम्मेलन शनिवार को नंद उच्च विद्यालय के मैदान में शुरू हुआ. उद्घाटन पूर्व कला प संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने किया. उद्घाटन के बाद पूर्व मंत्री श्री बिहारी ने सम्मेलन में आये हजारों लोगों को संबोधित किया. उन्होंने पाल व गड़ेरिया […]
सुगौली : अखिल भारतीय पाल महासंघ का दो दिवसीय 29 वां अंतरजिला आमसभा व महासम्मेलन शनिवार को नंद उच्च विद्यालय के मैदान में शुरू हुआ. उद्घाटन पूर्व कला प संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने किया. उद्घाटन के बाद पूर्व मंत्री श्री बिहारी ने सम्मेलन में आये हजारों लोगों को संबोधित किया.
उन्होंने पाल व गड़ेरिया जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को बिहार सरकार तक पहुंचान का वादा किया. उन्होंने भोजपुरी में दिए गए अपने भाषण में लोगों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं. एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद करें.
वही नेपाल से आये छेदी पाल, जग्रनाथ पाल व केदार पाल सहित बिहार के कोने- कोने से आये डॉ विनोद पाल, उपेंद्र पाल पटना, लालबाबू पाल, ध्रुवदेव पाल, संतोष पाल, हरिशंकर पाल, तथा रामचंद्र पाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. सबने एक स्वर से आठ मौजूद पाल जाति के लोगों से एकजुटता की अपील की. सरकार से पाल जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने, प्रतिभाशाली बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक देने सहित अन्य मांग की. अध्यक्षता बच्चन पाल ने की व संचालन अशोक कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement