10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजधज कर पंडाल तैयार, केसरिया महोत्सव आज

मोतिहारी : तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का उद्घाटन शनिवार की संध्या पांच बजे बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा के द्वारा किया जायेगा़ अध्यक्षता केसरिया विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह करेंग़े महोत्सव में इस वर्ष प्रत्येक वर्ष की भांत्ति देश के विभिन्न प्रांतों से कलाकार संगीतकार पहुंचेंग़े पहले दिन अलग-अलग विभागों के स्टॉल […]

मोतिहारी : तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का उद्घाटन शनिवार की संध्या पांच बजे बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा के द्वारा किया जायेगा़ अध्यक्षता केसरिया विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह करेंग़े महोत्सव में इस वर्ष प्रत्येक वर्ष की भांत्ति देश के विभिन्न प्रांतों से कलाकार संगीतकार पहुंचेंग़े पहले दिन अलग-अलग विभागों के स्टॉल का उद्घाटन संध्या चार बजे होगा़ शाम पांच बजे से छह बजे तक मंगल पाठ एवं दीप प्रज्जवलन का कार्य,
शाम छह बजे से सात बजे तक बिहार गौरव गान की प्रस्तुती विभिन्न कलाकारों द्वारा की जायेगी़ वहीं शाम सात बजे से रात्रि दस बजे तक तृप्ति शाक्य ग्रुप द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत की जायेगी, जिसका श्रोता भरपुर आनंद ले सकेंग़े महोत्सव के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों से रोगी मिलकर परामर्श ले सकते है़ शाम पांच बजे से 5.45 तक भगवान बुध पर विशेष प्रस्तुती की जायेगी़ स्थानीय कलाकारों द्वारा शाम 5.45 से 7.30 तक रंग-बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंग़े वहीं 7.30 बजे से रात्रि दस बजे तक देश के विभिन्न भागों से पहुंचे हास्य कवियों की प्रस्तुती पर श्रोता लोट-पोट होंग़े महोत्सव में कृषि विभाग के द्वत्तरा कृषि में उपयोग होनेवाले यंत्रों क ी मेला लगायी जायेगी़ साथ ही क्विज प्रतियोगिता व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन महोत्सव में किया जायेगा़ सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल की प्रदर्शनी की जायेगी़ वहीं महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को समापन सत्र का आयोजन छह बजे से सात बजे तक तथा सात बजे से दस बजे तक देश के प्रसिद्ध पाश्र्व गायक विनोद राठौर एवं ग्रुप की प्रस्तुती होगी़ समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह होंग़े साथ ही जिले के सभी विधायक, जिप अध्यक्ष, सदस्य एवं सांसद उपस्थित रहेंग़े
डीएम ने लिया जायजा
शुक्रवार को महोत्सव स्थल का भ्रमण जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया़ इस दौरान उन्होंने महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया़ निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एसपी सुनिल कुमार, डीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद, चकिया एसडीओ, एलआरडीसी समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थ़े वहीं जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की एवं कई आवश्यक निर्देश दिय़े
महोत्सव में महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान का प्रतिनिधिमंडल नगर विकास मंत्री अवधेश कुशवाहा से मिलकर केसरिया के विकास के लिए मांग पत्र सौंपेयी़ जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव व डीडीसी अनिल कुमार चौधरी ने जिलेवासियों को महोत्सव में सादर आमंत्रित किया है़ कहा कि जिलेवासी महोत्सव में पहुंचकर महोत्सव का आनंद उठाय़े महोत्सव को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है़ डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि महोत्सव में कहीं से भी किसी प्रकार की गडबडी न हो इसका पूरा ध्यान रखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें