Advertisement
टांगी से बुजुर्ग की हत्या
मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत बढ़ई टोला में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद में टांगी से सिर पर मार 60 वर्षीय सूरज दास की हत्या कर दी गयी़ हमलावरों ने सूरज के भाई रामजी दास सहित पुत्र संजय दास, रंजन दास व राकेश दास को भी धारदार हथियार से मार अधमरा कर दिया़ उनका इलाज […]
मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत बढ़ई टोला में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद में टांगी से सिर पर मार 60 वर्षीय सूरज दास की हत्या कर दी गयी़ हमलावरों ने सूरज के भाई रामजी दास सहित पुत्र संजय दास, रंजन दास व राकेश दास को भी धारदार हथियार से मार अधमरा कर दिया़
उनका इलाज रहमानिया नर्सिग होम में चल रहा है़ मामले में मृतक के पुत्र संजय ने थाना में आवेदन देकर वार्ड पार्षद कुमकुम सिन्हा सहित उनके पति श्याम दास व ग्रामीण रामेश्वर शमा, बंटी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, जगत शर्मा, बजरंगी शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, अमरनाथ शर्मा, बासुदेव शर्मा, प्रकाश शर्मा, अजय शर्मा, दिनेश् शर्मा, बबलू शर्मा, मुफस्सिल गोढ़वा के सुधीर कुमार, तुरकौलिया मजुराहां के हजारी शर्मा सहित अन्य अज्ञात को आरोपित किया है़
छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है़ मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ सभी आरोपित घर छोड़ फरार हैं
उनकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सूरज दास सहित उनके परिजन अपने घर में थ़े इस बीच हरवे- हथियार से लैस तीन दर्जन से अधिक लोग अचानक हमला कर घर में लूटपाट व तोड़फोड़ करने लग़े विरोध करने पर सूरज दास को टांगी से मार घायल कर दिया़ घर के अन्य सदस्यों पर भी कातिलाना हमला किया, जिसमें सभी लोग घायल हो गय़े उन्हें रहमानिया नर्सिग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सूरज दास को मृत घोषित कर दिया़ संजय ने वार्ड पार्षद पर हत्या की नीयत से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है़ इंस्पेक्टर ने बताया कि बहुत जल्द सभी आरोपित पकड़े जायेग़े
यहां बताते चले कि जिस जमीन पर सूरज दास का घर है, उस जमीन को एक समुदाय द्वारा दान किया गया जमीन बताया जा रहा है़ जमीन खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा था़
पीपरा में पुरानी रंजिश में तीन को किया घायल, 68 हजार छीनने का आरोप
मोतिहारी. पीपरा थाना अंतर्गत सिरसिया गांव में बुधवार की शाम दरवाजे पर चढ़ कर ङिांगन महतो सहित उसकी पत्नी देवांती देवी व भाई सुनील महतो पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया़ उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ ङिांगन ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही महिंद्र महतो, नरेश महतो, श्री महतो, रंभा देवी, रामगढ़वा बेला मुरला के चंदन महतो व संग्रामपुर मठिया के राजा महतो को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि सभी आरोपित हरवे- हथियार से लैस होकर दरवाजे पर चढ़ गाली गलौज करने लग़े विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया, उसके बाद पॉकेट से 68 हजार रुपये लूट लिया़ घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि कार्रवाई के लिए आवेदन को पीपरा थाना भेजा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement