Advertisement
बरसे गुलाल मोरे अंगनवा, अपने ही रंग मुङो रंग दे सजनवा
मोतिहारी : गमों से दूर भंग की मस्ती में हंसते-खिलखिलाते लोग लाल, पीले, हरे व गुलाबी रंगों से सराबोर, सबके सब होली की मस्ती में डूबे हुए हैं. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शुक्रवार को होली मनायी जायेगी़ वैसे होली का खुमार जिला मुख्यालय में बुधवार को देखने को मिला़ सरकारी कार्यालयों में कर्मियों ने […]
मोतिहारी : गमों से दूर भंग की मस्ती में हंसते-खिलखिलाते लोग लाल, पीले, हरे व गुलाबी रंगों से सराबोर, सबके सब होली की मस्ती में डूबे हुए हैं. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शुक्रवार को होली मनायी जायेगी़ वैसे होली का खुमार जिला मुख्यालय में बुधवार को देखने को मिला़ सरकारी कार्यालयों में कर्मियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया व गले मिल कर शुभकामना दी़ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय व डीपीओ कार्यालय में गुरुवार को छुट्टी होने के कारण कर्मी बुधवार को ही अपने सहकर्मियों के साथ होली का आनंद लिया़
होलिका दहन आज, होली कल
वर्ष 2015 श्री संवत 2071 वर्षीय होली चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा रोज शुक्रवार को मनायी जायेगी़ होली से एक दिन पूर्व अर्थात फ ाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा रोज गुरुवार की रात 10.37 बजे तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है़ रात 10.37 बजे के बाद होलिका दहन अनिष्टकारी होगा़ अत: उस समय से पूर्व होलिका दहन करें़ अगले दिन शुक्रवार को होली हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी़
इस बार मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, वृश्चिक, मकर व मीन राशि वाले के लिए होलिका दाह देखना शुभ होगा़ वहीं वृष, कर्क, तुला, धनु व कुंभ राशि वालों को होलिका दहन करना व देखना वजिर्त होगा़ होली के लिए कई मान्यताएं हमारे शास्त्रों में वर्णित है़ं यह जानकारी व्याकरणाचार्य पंडित डॉ धर्मेद्र मिश्र ने दी़ बताया कि होली का त्योहार बसंतोत्सव व नये संवत के प्रारंभ की खुशी में मनाते है़ं होली त्योहार का सूक्ष्म भाव यह है कि हमें अपने क्रोध, ईष्र्या व वैर को होलिका की अग्नि में जला डालना चाहिए़ अत्यधिक नशा नहीं करना चाहिए़ रंग-अबीर लोगों की स्वीकृति के अनुरूप डालना चाहिए़ श्रेष्ठजनों का आशीष लेना चाहिए़
होली मिलन समारोह की धूम
मोतिहारी. भाजपा कार्यालय में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक- दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी़ मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष सुनील मणी तिवारी, श्यामबाबू यादव, अखिलेश कुमार सिंह, सुभाष कुशवाहा, विनय वर्मा, लालबाबू प्रसाद, बसंत कुमार मिश्र, मरतड नारायण सिंह, पंकज सिन्हा, ध्रुव प्रसाद, बिंटी शर्मा, सुमन सिंह, बसंत सिंह, डॉ नरेंद्र सिंह, अमिताभ भार्गव, मनीष राज, रमन सिंह, चंदन उपाध्याय, सन्नी उज्वल, उत्तम, महावीर पासवान, मनोज कुमार, राजू निषाद मौजूद थ़े
वहीं स्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ़ कलाकारों ने रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत किये, कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के सचिव कृष्णा प्रसाद व रत्नेश्वरी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ उधर, बिहार नवयुवक सेना द्वारा बेलबनवा स्थित गांधी संग्रहालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सबने एक- दूसरे को रंग-बिरंगे गुलाल लगाये और गले मिले. पार्टी के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पांडेय आजाद ने कहा की हम सभी नौवजजवान एक हैं और इस होली पर एकता का परिचय देंगे. मौके पर पार्टी के सचिव सह मीडिया प्रभारी राहुल आर पांडेय, तबरेज अहमद, मिंटू मिश्र अब्दुल कैश, मुकेश साह, सुजीत सिंह उपस्थित थे. वहीं केजी वाटिका विवाह भवन परिसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह मनाया गया. समारेाह की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन ने की.
समारोह के माध्यम से संगठन के सदस्यों को कई उपाधियों से नवाजा गया. समारोह का संचालन शैलेंद्र श्रीवास्तव, धन्यवाद ज्ञापन ढाका नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार झा ने किया.
उधर, टैलेंट न्यूज के संपादक आनंद सिन्हा व अनुराग श्रीवास्तव की देख-रेख में बुधवार को न्यू शांति निकेतन स्कूल भवानीपुर जिरात में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह का उद्घाटन थाना प्रभारी सुबोध कुमार व अजय कुमार ने की़ मौके पर विद्यालय के संस्थापक लक्ष्मीकांत चौबे, मुन्ना सौरभ, सौरभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित थ़े नेक्टर प्वाइंट स्कूल आवासीय में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की निदेशिका डॉ मधुबाला सिन्हा ने किया़ मौके पर प्रेम कुमार, अमृता, नीरू, रूबी, आशुतोष, रविंद्र, मिथिलेश, जूही, श्वेता, रौशन राज मौजूद थे.
महर्षिनगर छोटा बरियारपुर स्थित दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह सह महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन विद्यालय के संस्थापक भरत गिरि की अध्यक्षता में किया. विद्यालय के निदेशक उमेश कुमार गिरि ने लोगों से शांतिपूर्ण मनाने की अपील किया़ मौके पर प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय, निशांत कुमार दूबे, रमेश गिरि, अखिलेश गिरि, पवन सिंह, मंजय कुमार, नीलम श्रीवास्तव, लोकिता कुमारी, रूबी कुमारी, मदन कुमार, लालबाबू प्रसाद उपस्थित थ़े कलवार जागृति मंच के तत्वावधान में बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम काशी साह विवाह भवन मोतिहारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व अनाथ बच्चों के लिए भोजन अनाथालय भेजा गया. मौके पर जगत नारायण गुप्ता रंजीत कुमार, भूषण कुमार, संतोष कुमार, रौशन, नीरज गुप्ता, अजय जायसवाल, तारकेश्वर जायसवाल, मनोज गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, बबलू गुप्ता, सुजीत जायसवाल, दीना प्रसाद गुप्ता मौजूद थे. दूसरी ओर, नगदाहां सेवा समिति के तत्वावधान में विवाह हो तो ऐसा की समीक्षा बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को जय अंबे कॉम्पलेक्स राजाबाजार में हुई. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुन्ना गिरि ने एक फ रवरी को सफ लतापूर्वक संपन्न हुए 24 कन्याओं के सामूहिक विवाह व लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफ लता का श्रेय संरक्षक मंडल व स्वागत समिति के सदस्यों को दिया.
होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी लोगों को गुलाल लगा कर सौहार्द व भाइचारे को परिभाषित किया और होली के पर्व को शांतिपूर्वक व शालीनता से मनाने का संकल्प लिया गया़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य कर्मात्मा पांडेय, रविनारायण राय, नसीमा खातून, डॉ खुर्शीद अजीज, सत्यशरण यादव, धर्मवीर प्रसाद, शकील सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से किया़ हास्य कलाकार सुनील सारंग की प्रस्तुति व पूर्व सैनिक नंदकिशोर भारती का लकवा डांस उपस्थित जनसमूह को लोट-पोट होने को मजबूर कर दिया़ हास्य कलाकार धनुषधारी कुशवाहा की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही़ लोक गायक संजय उपाध्याय ने अपने गायन के काफ ी मनोरंजन किया़ मौके पर राकेश कुमार, सागर सूरज, प्रो नितेश श्रीवास्तव, डॉ उमेश चंद्रा, सुनील पांडेय, प्रतिमा शर्मा, मुकेश जी, रजनीश मिश्र, कृष्णा कुशवाहा, संजय मिश्र, सरोज यादव, मुन्ना तिवारी, मुन्ना द्विवेदी, सचिन पांडेय, मदन तिवारी, अरुण गिरि, कृष्णा दूबे, विजय पांडेय, रमेश पंडित, अभिराज गिरि, अनिकेत पांडेय, मुनटुन श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव आदि थ़े धन्यवाद ज्ञापन प्रभाष प्रताप सिंह ने दिया़ अरेराज. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन बीडीओ अनुराग आदित्य की अध्यक्षता में हुआ़ बीएओ राजबिहारी ने होली को शांति व भाईचारे की तरह मनाने को कहा गया़ मौके पर सीओ कृष्णमोहन पाठक, कृषि समन्वयक राजेश कुमार, सभी कर्मचारी उपस्थित थ़े
वहीं पैक्स अध्यक्ष संघ प्रशांत कुमार सहाय, उपाध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में पैक्स सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ मौके पर राजेश पांडेय, सुभाष राय सहित उपस्थित थ़े
संग्रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर महादलित टोला में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया़ भाजपा विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह ने होली गीत गाक र समारोह का शुभारंभ किया़ इसके बाद अबीर-गुलाल उड़ा कर सभी कार्यकर्ता एक-दूसरे से गले मिल कर होली की शुभकामना दी़ मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र मिश्र, रविंद्र सिंह, श्यामबिहारी ठाकुर, परमानंद पांडेय, भीरगु पासवान, नाबालिग गिरि, अशोक पासवान, सुभाष ओझा मौजूद थ़े घोड़ासहन. ढाका विधानसभा के रालोसपा नेता रामपुकार सिन्हा के पैतृक निवास कवैया में पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ट की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में रालोसपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. मौके पर प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष मो ओवैदुर रहमान, प्रो नुरैन अहमद, मो लाडले, आजम खां, मो असगर, रइसुल आजम, अबूखैर, मो परवेज, फखरुद्दीन, डॉ प्रभुदयाल प्रसाद, डॉ सच्चिदानंद प्रसाद कुशवाहा, अभय पासवान, ध्रुव नारायण प्रसाद, अजय कुमार, अजीत कुमार कुशवाहा, रामप्रसाद, धर्मेद्र सिन्हा, रंजेश सिन्हा उपस्थित थे.
बंजरिया. प्रखंड परिसर में होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सिकिला देवी ने की़ बैठक में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकानाएं दी़ समारोह के बाद सभी जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व अन्य प्रमुख के यहां पकवान का आनंद लिये. मौके पर बीडीओ, सीओ, बीएओ, थानाध्यक्ष, मुखिया बबलू गुप्ता, ललन चौधरी, विध्यांचल यादव, सभी पंचायतों के पंचायत समिति व अन्य मौजूद थ़े
सुगौली. थाना परिसर में शांति समिति सदस्यों, पुलिसकर्मी व विभिन्न पंचायतों के गणमान्य लोगों ने बुधवार को होली मिलन समारोह मनाया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा ने की और मंच संचालन धर्मेद्र कुमार नायक ने की़ सबने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा व गले मिल कर होली की शुभकामनाएं दी़ मौके पर बीडीओ किरण कुमारी, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, पूर्व नप उपाध्यक्ष मोहम्मद डॉ युसूफ , मोहम्मद नुरूल होदा, कुरैशी सहित कई पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व एसआइ संतोष कुमार सिंह, श्यामनारायण प्रसाद, राजू कुमार, जितवाहन शर्मा, अमजद हुसैन, असिक अंसारी उपस्थित थ़े
केसरिया. पर्यटक भवन में बुधवार को प्रखंड प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ संचालन बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित ने किया़ होली मिलन समारोह में प्रमुख पति अजीत कुमार सिंह, उपप्रमुख विजय पटेल, बीडीओ, सीओ, सहकारिता पदाधिकारी समेत कई जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों ने रंग-गुलाल लगा कर एक -दूसरे को बधाई दी़ मौके पर मुखिया मुन्ना खान, रघुवीर सिंह, समिति सदस्य इसाक आजाद, भाजपा नेता आनंद कुमार सिंह, विनोद गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, सतीश कुमार, सेवा सदन के अध्यक्ष किशोर सिंह, काशीनाथ सिंह, अरविंद नाथ गिरि, अजय सिंह मौजूद थ़े
रक्सौल. होली से पूर्व पूरे शहर में होली मिलन समारोह की धूम रही. बुधवार को शहर में लगभग आधा दर्जन जगहों पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जहां पर एक दूसरे को रंग व गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी गयी. इस कड़ी में शहर के लक्ष्मी माधव होटल में अधिवक्ता संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी साइदा खातून ने भी शिरकत की. इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामना दी.
मौके पर अधिवक्ता अध्यक्ष रामअयोध्या प्रसाद, सचिव सुभाष सिंह, बृजकिशोर सिंह, अशोक साह सहित अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर शहर के रामजानकी मंदिर परिसर में टेक्सटाइल चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के व्यवासायी व समाजसेवियों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. मौके पर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सचिव विमल रूगंटा, शिवपूजन प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. वही सोना सिनेमा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल कर होली की शुभकामना दी. मौके पर ई0 जितेन्द्र कुमार, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, मंटू कुमार, ओमप्रकाश कुशवाहा, बच्च कुशवाहा, लालबाबू कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे. वही नगर परिषद के सभागार में वार्ड पार्षद व नप कर्मियों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामना दी.
मौके पर समाजसेवी रामनिवास भारती, पुरुषोत्तम कुमार, राजेंद्र साह, बृजकिशोर साह, सुरेंद्र प्रसाद, सुरेश चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे. उधर, शहर के टुमड़ीया टोला में बिइंग ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की बैठक समाजसेवी कुंदन श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न हुई. बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने की अपील लोगों से की गयी. साथ ही निवेदन किया गया कि होलिका दहन में जो भी व्यक्ति जाये एक डब्बा कपूर व छोटी इलायची साथ में ले जाये, जिसे होलिका दहन के समय आग में डाल दे.
इसके धुआं से स्वाइन फ्लू का वायरस नष्ट होता है. बैठक में चंदन कुमार, आनंद सिन्हा, गौतम आशिष, अभिनीत गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. वहीं पारंपरिक मूल्यों व भारतीय संस्कृति के रंग में डूब कर ही प्रगतिशील समाज का निर्माण हो सकता है. होली बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. यह पर्व जाति-समुदाय, धर्म, मजहब को बांट कर सामाजिक समरसता से मनाया जाता है. ये बातें रौनियार वैश्य बंधु समिति के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त व उपाध्यक्ष शिवपूजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से कही. शहर के रामजानकी मंदिर में बुधवार को समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था.
समारोह के दौरान समाज के लिए उत्कृष्ट व अग्रणी भूमिका निर्वहन के लिए बुजुर्गो को सम्मानित करने की परंपरा का निर्वहन करते हुए यादोलाल प्रसाद व लक्ष्मी नारायण प्रसाद व कुंती देवी को सम्मानित किया गया. समारोह में होली गीत पर बच्चों-महिलाओं, बुजुर्गो ने फगुआ के रंग में ठुमके लगाये. महामंत्री भैरव प्रसाद, राजेश गुप्ता, नारायण प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, रजनीश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, दीपक कुमार, विवेक कुमार, अरूण गुप्ता, रवि गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, राकेश कुमार, मंटू गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement