Advertisement
पांच साल से ढाका में कैद थी युवती
सिकरहना/ढाका (पू चं) : पति राजीव कुमार सिंह की हत्या के बाद सीतामढ़ी से गायब खुशबू सिंह को भी मौत के घाट उतार दिया गया था. इसका खुलासा खुशबू सिंह की बेटी सिमरत (काल्पनिक नाम) ने किया है, जिसे ढाका नगर पंचायत इलाके के लहन ढाका में लगभग पांच साल से बंधक बना कर रखा […]
सिकरहना/ढाका (पू चं) : पति राजीव कुमार सिंह की हत्या के बाद सीतामढ़ी से गायब खुशबू सिंह को भी मौत के घाट उतार दिया गया था. इसका खुलासा खुशबू सिंह की बेटी सिमरत (काल्पनिक नाम) ने किया है, जिसे ढाका नगर पंचायत इलाके के लहन ढाका में लगभग पांच साल से बंधक बना कर रखा गया था.
बंधक बनानेवाला शख्स कोई और नहीं बल्कि खुशबू सिंह को लापता करनेवाला शमीम अख्तर है, जिस पर खुशबू सिंह की भी हत्या का आरोप है. बताया जाता है कि खूशबू सिंह के पति की हत्या का आरोप भी शमीम अख्तर पर है. शमीम फरार होने में सफल रहा. इसकी जानकारी डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने दी.
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर शमीम अख्तर के आवास पर छापेमारी की गयी थी, जहां से आधा दर्जन चार पहिया वाहन व एक बाइक को जब्त किया गया, लेकिन शमीम मौके पर नहीं मिला. उसके घर में ताला बंद था, लेकिन अंदर से किसी युवती की आवाज आ रही थी, जिससे पुलिस अधिकारियों को शंका हुई, तो उन्होंने युवती की जानकारी लेनी शुरू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement