Advertisement
विवाहिता को जिंदा जलाया
पताही : थाना अंतर्गत पटखौलिया गांव में बच्चा नहीं जनने के कारण ससुराल वालों ने एक विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला़ घटना रविवार रात की है़ ससुराल वाले साक्ष्य छुपाने के लिए दाह संस्कार करने शव को लेकर श्मशानघाट पहुंच चुके थे, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने पहुंच चिता पर रखे विवाहिता […]
पताही : थाना अंतर्गत पटखौलिया गांव में बच्चा नहीं जनने के कारण ससुराल वालों ने एक विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला़ घटना रविवार रात की है़ ससुराल वाले साक्ष्य छुपाने के लिए दाह संस्कार करने शव को लेकर श्मशानघाट पहुंच चुके थे, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने पहुंच चिता पर रखे विवाहिता के शव को कब्जे में कर पति हरिकिशोर साह को गिरफ्तार कर लिया़
मृतका पताही के विनय साह की 25 वर्षीय पुत्री गुड़िया देवी थी. थानाध्यक्ष मषिभूषण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है़
इस संबंध में मृतका के भाई सोनू कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. उसने गुड़िया के पति हरिकिशोर साह, सास धनेसरी देवी व निर्मला कुमारी को आरोपित किया है़ सोनू ने पुलिस को बताया है कि उसकी बहन की शादी पांच वर्ष पहले पटखौलिया के हरिकिशोर साह के साथ हुई थी़ शादी के दो साल बाद संतान नहीं होने पर सास धनेसरी देवी ताना देकर प्रताड़ित करने लगी़
वहीं हरिकिशोर साह दहेज में बाइक मांगने का दबाव देकर मानसिक रूप से परेशान करने लगा़ इधर सोमवार की सुबह पटखौलिया गांव के ही ग्रामीणों ने मोबाइल पर सूचना दी कि उसकी बहन की हत्या कर शव को जलाने के लिए श्मशान घाट ले गये है़ं खबर मिलते ही परिवार के लोगों को लेकर पटखौलिया गांव पहुंचा़
वहां गुड़िया के कमरे का सारा समान जला हुआ था़ इसकी सूचना पुलिस को दी गयी़ पुलिस पहले घटनास्थल पर पहुंची, उसके बाद श्मशानघाट पहुंच चिता पर रखे शव को कब्जे में कर लिया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है़ मामले की छानबीन की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement