Advertisement
एसएससी परीक्षा में शामिल होंगे 11552 परीक्षार्थी
मोतिहारी : बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना की ओ से आयोजित स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 फ रवरी को होगी़ इसकी जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी एडीएम भरत दूबे व वरीय उपसमाहर्ता वियजंत ने बताया कि जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 11552 परीक्षार्थी शामिल होंग़े परीक्षा केंद्र […]
मोतिहारी : बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना की ओ से आयोजित स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 फ रवरी को होगी़ इसकी जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी एडीएम भरत दूबे व वरीय उपसमाहर्ता वियजंत ने बताया कि जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं,
जिसमें 11552 परीक्षार्थी शामिल होंग़े परीक्षा केंद्र महाराज हरेंद्र किशोर कॉलेज में 880, एमएस कॉलेज में 1779, एलएनडी कॉलेज में 600, महिला कॉलेज में 650, पीयूपी कॉलेज में 624, गोपाल साह विद्यालय में 650, जिला स्कूल में 768, मंगल सेमिनरी में 700, एसएनएस कॉलेज में 600, एमजेके इंटर कॉलेज में 740, डीएवी पब्लिक स्कूल में 1000, एमएस मेमोरियल स्कूल में 1000, मुजिब कन्या उच्च विद्यालय में 500 व शांति निकेतन जुबली स्कूल में 1061 परीक्षार्थी शामिल होंग़े
लगा बोर्ड
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी न हो, इसके लिए शहर में पांच जगहों पर मे आई हेल्प यू का बोर्ड लगेगा़ यह बोर्ड बापूधाम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड छतौनी, छतौनी चौक गोलंबर के पास, बलुआ चौक व बरियारपुर चौक के पास लगेगा़ इन स्थलों पर परीक्षार्थियों की सहायता के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक सहायता केंद्र पर तीन-तीन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ बापूधाम रेलवे स्टेशन पर सहायक अभियंता कृष्णमोहन सिंह, कनीय अभियंता कुंवर रविंद्र प्रसाद सिंह व महिला पर्यवेक्षिका तान्या गुप्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी है़
बस स्टैंड छतौनी में सहायक अभियंता भारत भूषण, कनीय अभियंता राज कमल व एलएस नूतन कुमारी, छतौनी चौक गोलंबर के पास डीइओ लखिंद्र दास, सहायक अभियंता विजय कुमार व एलएस राजश्री कुमारी, बलुआ चौक पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हैदर अली, सहायक अभियंता कृष्णनंदन यादव व एलएस सुशीला चौधरी और बरियापुर चौक पर प्ऱस़पदाधिकारी रविकांत प्रसाद, कनीय अभियंता विंदेश्वरी शर्मा व एलएस प्रियदर्शनी कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement