Advertisement
हटाने का प्रयास हुआ, तो आंदोलन
रक्सौल : शहर के प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों की ओर से शनिवार को एसएसबी को रक्सौल को महाजाम से मुक्ति दिलाने के लिए धन्यवाद सभा का आयोजन पोस्ट ऑफिस चौक पर किया गया. इस दौरान लोगों ने एक स्वर में एसएसबी के प्रयास की सराहना की और एसएसबी द्वारा कस्टम के पास बनाये गये […]
रक्सौल : शहर के प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों की ओर से शनिवार को एसएसबी को रक्सौल को महाजाम से मुक्ति दिलाने के लिए धन्यवाद सभा का आयोजन पोस्ट ऑफिस चौक पर किया गया. इस दौरान लोगों ने एक स्वर में एसएसबी के प्रयास की सराहना की और एसएसबी द्वारा कस्टम के पास बनाये गये चेकपोस्ट को जायज बताते हुए उसे मील का पत्थर बताया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एसएसबी की तैनाती के बाद से जाम की समस्या समाप्त हुई है. आज एसएसबी के कारण हमलोग चैन भरी हवा में सांस ले रहे हैं. सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के प्रमुख पर्यावरणविद डॉ प्रो अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत-नेपाल का सीमांचल शहर रक्सौल राष्ट्र विरोधी तत्वों व उग्रवाद का केंद्र था. एसएसबी के आने के बाद हमारे क्षेत्र से अपराध समाप्त हुआ है.
सीमा पर कुछ एजेंसियां राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ मिल कर रक्सौल को पुन: महाजाम की जद में धकेलने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि अगर एसएसबी को हटाने का प्रयास भी किया गया कि रक्सौल में उग्र आंदोलन की शुरुआत हो जायेगी. इसका जिम्मेवार प्रशासन होगा. राजद के अनुमंडल प्रतिनिधि रमेश कुमार सिंह ने कहा कि एसएसबी के सराहनीय कार्य से लोगों को राहत मिली है, इसलिए एसएसबी प्रशंसा की पात्र है. इसे हटाने का प्रयास किया गया तो पूरा अनुमंडल राजद रक्सौल के लोगों के साथ खड़ा होकर आंदोलन करेगा. विधायक प्रतिनिधि प्रो अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि रक्सौलवासियों के दुख:-सुख के साथ विधायक खड़े हैं. लोगों को समस्या का समाधान एसएसबी से मिला है, उसे कार्यरत रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
पूर्व नगर उपसभापति ई जितेंद्र कुमार ने कहा कि व्यापारियों को डरने की आवश्यकता नहीं है, अगर एसएसबी उन्हें गलत ढंग से तंग करने का प्रयास करेगी तो हम उसका विरोध करेंगे. आज एसएसबी द्वारा अच्छा कार्य हो रहा है, इसे बरकरार रखना है. समाजसेवी महेश अग्रवाल ने कहा कि अगर एसएसबी को यातायात व्यवस्था व कस्टम के चौकी से हटाने का प्रयास किया गया तो सड़क पर अनिश्चितकालिन आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान जो भी आयात-निर्यात प्रभावित होगा, उसके लिए प्रशासन जिम्मेवार होगा. भेलाही पंचायत के पूर्व मुखिया अजय पटेल ने कहा कि एसएसबी से ग्रामीण क्षेत्रों में भी सराहनीय कार्य किया जाता है. रक्सौल के महाजाम को समाप्त करने में एसएसबी की भूमिका अहम है.
बीआइटीएम के निदेशक मनीष दूबे ने कहा कि रक्सौल से जाम को समाप्त करने का प्रयास किया जाये, इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि लाइलाज बनी जाम की समस्या का समाधान एसएसबी द्वारा किया गया है. एसएसबी को हटाने की हल्की भी साजिश हुई तो शहर आंदोलन की जद में आ जायेगा. इंडो-नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि रक्सौल का व्यापार जाम के कारण समाप्त हो गया, एसएसबी के काम में लगने के बाद बहाल हो गया है. सभा के दौरान मौजूद सैकड़ों लोगों ने एसएसबी के प्रयास की सराहना की और एसएसबी के पक्ष में किसी भी हद तक जाने की प्रतिबद्धता जतायी.
सभा को संबोधित करने वालों में वार्ड पार्षद सुरेश साह, विरेंद्र यादव, अजिमुल्लाह शाह, नुरूल्लाह खां शामिल थे. मौके पर चेंबर के सचिव कृष्णा प्रसाद , शिवशंकर राम, एनसीसी के मुकेश कुमार, कृष्णा चौरसिया, ध्रुव सर्राफ, अजय मस्करा, धर्मवीर चौरसिया मौजूद थे. इस दौरान एनसीसी के नायक मुकेश कुमार ने बताया कि जाम की समस्या के समाप्ति के लिए एसएसबी को हमारे 20 कैडेट सहयोग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement