Advertisement
बिहार को पटरी पर लाएं नीतीश
मोतिहारी : मोतिहारी चेंबर के तत्वावधान में चेंबर के वरिष्ठ व्यवसायियों के बीच परिचर्चा शनिवार को मेनरोड बजरंग कॉम्पलेक्स में हुई़ परिचर्चा का विषय था ‘बढ़ते राजनीतिक परिवेश का व्यवसाय जगत पर प्रभाव़’ परिचर्चा में श्री मांझी के कार्यकाल की समीक्षा की गयी़ सभी सदस्यों ने मांझी सरकार के अपरिपक्व निर्णयों को वर्तमान राजनीतिक उथल-पुथल […]
मोतिहारी : मोतिहारी चेंबर के तत्वावधान में चेंबर के वरिष्ठ व्यवसायियों के बीच परिचर्चा शनिवार को मेनरोड बजरंग कॉम्पलेक्स में हुई़ परिचर्चा का विषय था ‘बढ़ते राजनीतिक परिवेश का व्यवसाय जगत पर प्रभाव़’ परिचर्चा में श्री मांझी के कार्यकाल की समीक्षा की गयी़ सभी सदस्यों ने मांझी सरकार के अपरिपक्व निर्णयों को वर्तमान राजनीतिक उथल-पुथल के लिए जिम्मेवार बताया़ प्रशासनिक पदाधिकारियों के नियंत्रण से बाहर होने, बड़ी-बड़ी घोषणाएं व महत्वाकांक्षी होने और अपराध के बेलगाम होने से समस्या बढ़ी. इससे बिहार की छवि खराब हो चली थी़
श्री नीतीश कुमार के पूर्व स्थापना से हालत में निश्चित रूप से सुधार होगा व प्रशासन चुस्त-दुरुस्त होगा़ नीतीश की जब तक सरकार थी, अपराध नियंत्रण में था़ अत: समय की मांग है कि नीतीश पुन: आमजनों का विश्वास जीते व बिहार को पटरी पर लाएं. परिचर्चा महेश चंद लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई और संचालन पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया़ परिचर्चा में विरेंद्र जालान, सुधीर अग्रवाल, रविकृष्ण लोहिया, मनीष कुमार, महेश प्रसाद सिन्हा, संजय रमण, संजीव रंजन कुमार, गिरिजा शंकर प्रसाद, संजय लोहिया, रवि केजरीवाल मौजूद थे. उधर, मोतिहारी. जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सगीर अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई़ राज्यपाल द्वारा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने का न्योता 22 फ रवरी को देने पर हर्ष जताया गया. प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रेहान हाशमी ने कहा कि अब बिहार में सुशासन का राज होगा़ बैठक में शाहिद रजा, अमीरूल होदा, मोहम्मद तमन्ना, जमील सैफी, मोहम्मद सलाउद्दीन रंगरेज, हाजी भोला, शब्बीर अंसारी, एजाजुल हक, मुनीफ हवारी मौजूद थे.
वहीं युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह पटेल के आवास पर शनिवार को पार्टी की बैठक हुई. श्री पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार के झूठे प्रलोभन का युवा जदयू मुहतोड़ जवाब देगी. मौके पर सीपीआइ के वरीय नेता अतिक अहमद खान, डा संतोष कुमार, ववन कुशवाहा, इ मासूम खान, शांहजाद खांन, बाबू श्रीवास्तव, बालदेव सहनी, आलोक कुमार, डा आश नारायण दास, चुन्नु कुमार, चंचल, जनमंजय पटेल, परवेज आलम, रंजीत कुमार, रणधीर यादव, सुशील पाठक, अनिल यादव, सरोज पटेल, कृष्णनंदन सिंह, राकेश पटेल, सुनील ओझा, अभयानंद सिंह, लखन कुमार मौजूद थे. इधर, युवा जदयू के नगर अध्यक्ष लखन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में छतौनी चौक स्थित कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई. संचालन मनीष कुमार वर्मा ने किया. श्री शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने के लिए युवाओं को एक होकर नीतीश कुमार की विचारधारा को गांव- गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया है.
बैठक में नगर उपाध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा, नगर सचिव धीरज कुमार, भूषण शर्मा, सत्यम कुमार, सोनू कुमार, रमेश कुमार, ललन कुमार, अरविंद शर्मा, राकेश कुमार, त्रिलोकी प्रसाद, सचिन मौजूद थे.बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया टिबन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के निवास पर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें सभी कार्यकर्ताओं नीतीश कुमार के बहुमत सिद्ध होने व रविवार को पुन: एक बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामना दी. बैठक में डा नवल किशोर प्रसाद, अजहर हुसैन व दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जनता लेगी बदला
मोतिहारी. छात्र रालोसपा के जिला संयोजक विशुराज सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार ने महादलित को अपमानित किया है़ इसकी सजा आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता देगी़ जिला सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि महादलित इस अपमान का बदला जरूर लेंग़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement