Advertisement
दो परीक्षार्थियों को एक ही रोल नंबर
गड़बड़ी : प्राचार्य की गलती से फंसा पेच, परीक्षा में आयी समस्या मोतिहारी : इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान महावीर मध्य विद्यालय लुअठहां के केंद्राधीक्षक उस समय सकते में आ गये, जब एक ही कॉलेज के दो परीक्षार्थियों का रौल नंबर एक निकला़ दोनों परीक्षार्थियों ने अपने-अपने एडमिट कार्ड का हवाला देते हुए परीक्षा में शामिल […]
गड़बड़ी : प्राचार्य की गलती से फंसा पेच, परीक्षा में आयी समस्या
मोतिहारी : इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान महावीर मध्य विद्यालय लुअठहां के केंद्राधीक्षक उस समय सकते में आ गये, जब एक ही कॉलेज के दो परीक्षार्थियों का रौल नंबर एक निकला़ दोनों परीक्षार्थियों ने अपने-अपने एडमिट कार्ड का हवाला देते हुए परीक्षा में शामिल होने का दावा किया़ सीताराम सिंह कॉलेज बड़कागांव के परीक्षार्थी रोहित कुमार व रामबाबू चौरसिया दोनों का ही क्रमांक 30120 था़
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा रोहित कुमार के नाम से एडमिट कार्ड जारी किया गया था, जिस पर रौल कोड 34020 रौल नंबर 30120 अंकित है. परंतु कॉलेज के प्राचार्य द्वारा उस परीक्षार्थी का नाम कलम से काट कर रामबाबू चौरसिया बना दिया गया है़ साथ ही पिता अवधेश प्रसाद सिंह की जगह अशर्फ प्रसाद चौरसिया लिखा गया है़
वहीं रोहित कुमार के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा सादे कागज पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी है़ संशय की स्थिति में केंद्राधीक्षक सोमेश्वर गिरि ने इसकी सूचना डीइओ रामानंद प्रसाद को दी़ डीइओ श्री प्रसाद परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर बिहार विद्यालय समिति से संपर्क किया तो यह बात सामने आयी कि वह एडमिट कार्ड रोहित कुमार का है़ ऐसी स्थिति में डीइओ के निर्देश पर रोहित कुमार को परीक्षा में शामिल किया गया, जबकि रामबाबू चौरसिया को लौटा दिया गया़
डीइओ को लिखा पत्र
मामले को गंभीरता से लेते हुए महावीर मध्य विद्यालय लुअठहां के केंद्राधीक्षक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले में मार्गदर्शन की मांग की है़ डीइओ को लिखे पत्र में केंद्राधीक्षक ने कहा है कि सीताराम सिंह कॉलेज बड़कागांव के प्रधानाध्यापक द्वारा आठ परीक्षार्थियों के नाम, माता का नाम व पिता का नाम बदल कर स्वहस्ताक्षर से प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है, जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रेषित रौल शीट व हाजिरी शीट से परिवर्तित नाम बिल्कुल मेल नहीं खाता है़ ऐसी स्थिति में शुक्रवार की परीक्षा में इन परीक्षार्थियों को शामिल किया जाये या नहीं, इस संबंध में केंद्राधीक्षक ने डीइओ से मार्गदर्शन की मांग की है़
आठ के बदले गये हैं नाम
डीइओ को लिखे पत्र मे केंद्राधीक्षक ने आठ छात्रों का नाम जारी किया है, जिनके एडमिट कार्ड में एचएम द्वारा छेड़छाड़ की गयी है़ आठों छात्र सीताराम सिंह कॉलेज बड़कागांव के है़ं रोहित कुमार पिता अवधेश सिंह की जगह रामबाबू चौरसिया पिता अशर्फी प्रसाद चौरसिया क्रमांक (30120), अपती कुमार पिता रामेश्वर राम की जगह अभिषेक कुमार पिता धर्मेद्र मिश्र (30064), प्रकाश कुमार पिता सिलवेशी जीबीआर की जगह राहुल कुमार पिता दिनेश राय (30106), ऋषिकेश कुमार पिता देवेंद्र यादव की जगह ऋषिकेश कुमार पिता देवनारायण राम (30110), आदित्य राय पिता रामनारायण राम की जगह आदिती राज, माता बच्चियां देवी(30058), एकबाल सहनी पिता मांशी सहनी की जगह रमेश कुमार पिता देशी साह (30061), मुकेश कुमार पिता कमल प्रसाद की जगह गुड्ड कुमार पिता मनोज राम (30094) व पप्पू कुमार राय पिता सत्यनारायण राय की जगह अवनीश कुमार पिता ब्रजकिशोर ठाकुर(30105) किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement