Advertisement
10 कमरों का तोड़ा ताला
वारदात : स्कूल में चोरी मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल स्थित महावीर ललिता मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय उर्दू का ताला तोड़ चोरों ने हजारों का सामान चोरी लिया़ दोनों विद्यालय एक ही कैंपस में है़ घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है़ मंगलवार की सुबह शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो सभी कमरे का […]
वारदात : स्कूल में चोरी
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल स्थित महावीर ललिता मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय उर्दू का ताला तोड़ चोरों ने हजारों का सामान चोरी लिया़ दोनों विद्यालय एक ही कैंपस में है़ घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है़
मंगलवार की सुबह शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो सभी कमरे का ताला सहित प्राचार्य कक्ष में गोदरेज के तीन आलमीरा भी टूटा था़ उसमें रखा कागजात कमरे में बिखरा हुआ था़ शिक्षकों ने प्राचार्य को घटना की सूचना दी, जिसके बाद प्राचार्य पार्वती कुमारी ने विद्यालय पहुंच चोरी हुए सामानों का जायजा लेकर नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है़
उन्होंने पुलिस को बताया है कि चोरों ने प्राथमिक विद्यालय उर्दू का ताला तोड़ एक बडा गैस सिलिंडर, चूल्हा व बरतन और महावीर ललिता मध्य विद्यायल से दो बड़ा गैस सिलिंडर व आवश्यक कागजता चुरा लिया है़
चोरों ने दोनों विद्यालय के करीब 10 कमरों का ताला तोड़ा है़ इधर, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की़ विद्यालय के बरामदे से शराब की खाली बोतल बरामद हुआ है़ इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने बरामदे पर बैठ शराब पीकर घटना को अंजाम दिया है़ प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जारही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement