Advertisement
रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी से तीन लाख की लूट
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल आजाद नगर मुहल्ला में पल्सर बाइक सवार झपटमार गिरोह के बदमाशों ने रिटायर महिला स्वास्थ्यकर्मी रानी रुचि वर्मा से नकद सहित करीब तीन लाख का आभूषण छीन लिया़ घटना मंगलवार शाम तीन बजे के आसपास की है़ श्रीमती वर्मा स्टेट बैंक से पैसा निकाल बलुआ बाजार पहुंची़ वहां से […]
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल आजाद नगर मुहल्ला में पल्सर बाइक सवार झपटमार गिरोह के बदमाशों ने रिटायर महिला स्वास्थ्यकर्मी रानी रुचि वर्मा से नकद सहित करीब तीन लाख का आभूषण छीन लिया़ घटना मंगलवार शाम तीन बजे के आसपास की है़
श्रीमती वर्मा स्टेट बैंक से पैसा निकाल बलुआ बाजार पहुंची़ वहां से आभूषण लेकर पैदल अपने घर बलुआ टाल जा रही थी़ इस बीच आजाद नगर मुहल्ला के गली में पल्सर बाइक पर सवार झपटमार गिरोह के दो बदमाशों ने उनके हाथ से नकद व आभूषण से भरा थैला झपट फरार हो गय़े सूचना मिलते ही नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, दारोगा धर्मजीत महतो व अमित वर्मा घटनास्थल पर पहुंच छानबीन किये, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला़ श्रीमती वर्मा ने पुलिस को बताया कि स्टेट बैंक से डेढ़ लाख नकद निकाल बहन के साथ बलुआ बाजार गयी़ वहां दुकान से ऑर्डर का करीब सवा लाख का आभूषण लिया़ बहन अपने घर चली गयी, जबकि श्रीमती वर्मा पैदल घर आ रही थी़
उन्होंने छिनतई की घटना के डर से सोने की अंगूठी व अन्य जेवर निकाल उसी थैला में रख लिया़ आजाद नगर गली में घुसने के बाद थोड़ी दूर आगे चौराह के पास पहुंची कि पहले से बाइक लगा खड़े दो युवक बाइक स्टार्ट कर तेजी से आये और झपट्टा मार थैला लेकर फरार हो गय़े नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाषंकर सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement