Advertisement
ढाका इंस्पेक्टर को लगायी डांट
जनता दरबार : डीएम ने सुनी जनता की फरियाद, दिया निर्देश सिकरहना : ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव का सिकरहना अनुमंडलस्तरीय जनता दरबार लगाया गया. क्षेत्र के हजारों लोगों ने जिलाधिकारी के सामने अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में लिखित आवेदन पत्र दिया़ जनता दरबार में सबसे अधिक भूमि […]
जनता दरबार : डीएम ने सुनी जनता की फरियाद, दिया निर्देश
सिकरहना : ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव का सिकरहना अनुमंडलस्तरीय जनता दरबार लगाया गया.
क्षेत्र के हजारों लोगों ने जिलाधिकारी के सामने अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में लिखित आवेदन पत्र दिया़ जनता दरबार में सबसे अधिक भूमि विवाद, आंगनबाड़ी केंद्र, मारपीट, मनरेगा, दाखिल-खारिज, आपूर्ति, सड़क निर्माण सहित कई समस्याओं से संबंधित मामले छाये रह़े वहीं जिलाधिकारी ने भी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कारवाई कर निबटारा करने का निर्देश दिया़
जनता दरबार में ढाका अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी मोहम्मद जाैवाद आलम के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर ढाका अंचल पुलिस इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी को डांट पिलायी और अनुसंधानकर्ता को कार्रवाई करने का आदेश दिया़ ढाका रामचंद्र मुहल्ला के महादलितों ने शिकायत की है कि रविदास जाति से टोला सेवकों में नियुक्ति नहीं की गयी है़
वहीं ढाका थाना क्षेत्र के बकरीहारी गांव के सरोज देवी ने आवेदन देकर कहा है कि दबंगों द्वारा मेरे घर पर जबरन कब्जा कर मुङो पूरे परिवार के साथ घर से भगा दिया गया है़ मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अनुमंडल भूमि उपसमाहर्ता विरेंद्र कुमार को 24 घंटे के अंदर इस मामले का निबटारा करने का आदेश दिया़ वहीं भाजपा नेता गोपाल शर्मा ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि चिरैया-शिकारगंज मुख्य पथ निर्माण के लिए 10 वर्ष पूर्व ही निविदा हो चुकी है, परंतु संवेदक द्वारा आज तक सड़क निर्माण नहीं किया जारहा है़
जिलाधिकारी ने सिकरहना एसडीओ स्वपिAल को जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ वहीं घोड़ासहन के भेलवा गांव के दो दर्जन से अधिक मजदूरों ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर आरोप लगाया कि मनरेगा मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है़
इस मामले को भी सिकरहना एसडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया़ वहीं ढाका प्रखंड के भगवानपुर, करमवा सहित दर्जनों गांवों के लोगों ने सीडीपीओ पर गलत तरीके से आंगनबाड़ी सेविका के चयन करने का आरोप लगाया़ वहीं बनकटवा प्रखंड के कोयरगांवा गांव के दो दर्जन लोगों ने दो माह का राशन जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा गबन का मामला उठाया़ इस मामले की जांच सिकरहना एसडीओ को करने का निर्देश देते हुए कार्रवाई करने को कहा़ वहीं ढाका के दर्जनों लोगों ने बिजली विभाग के विरुद्ध शिकायत करते हुए कहा कि समय पर बिल पत्र नहीं भेजा जाता है और जो बिल पत्र भेजा जाता है, वह त्रुटिपूर्ण होता है़ इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा करने का आदेश बिजली विभाग के सहायक अभियंता धीरज सती को दिया गया़
जनता दरबार में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था, जहां कई चिकित्सक मुस्तैद देखे गय़े जनता दरबार में जिलाधिकारी के अलावा सिकरहना एसडीओ स्वपिAल, भूमि उपसमाहर्ता विरेंद्र कुमार, ढाका, चिरैया, बनकटवा, घोड़ासहन प्रखंड के बीडीओ, सीओ, आपूर्त्ति पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ सहित सभी सरकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement