13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल संचालक की गोली मारकर हत्या

रक्सौल (पूचं) : रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चड़वा-मझरीया के समीप एनएच-28ए पर स्थित लाइन होटल के संचालक तीन भाइयों को अपराधियों ने रविवार की रात गोली मार दी. घटना बीती रात की है. घटना में एक भाई की मौत हो गयी. दूसरे की स्थिति गंभीर है. तीसरा खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घटना […]

रक्सौल (पूचं) : रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चड़वा-मझरीया के समीप एनएच-28ए पर स्थित लाइन होटल के संचालक तीन भाइयों को अपराधियों ने रविवार की रात गोली मार दी. घटना बीती रात की है. घटना में एक भाई की मौत हो गयी. दूसरे की स्थिति गंभीर है. तीसरा खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घटना के पीछे खाने को लेकर पैसा मांगने पर हुआ विवाद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात करीब 10 बजे कंटेनर व बोलेरो से सात लोग होटल पहुंचे. खाना खाया. खाने का बिल 350 रुपये हुआ. दुकान संचालक ने पैसा मांगा, तो उनमें से एक ने कहा कि गाड़ी में से पैसा लेकर आ रहे हैं.
थोड़ी देर में दुकान संचालक
शकील अहमद पैसा लेने के लिए उनके पास गया. पैसे को लेकर बकझक हुई. इसके बाद अपराधियों ने शकील अहमद पर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुन शकील अहमद के भाई मो मुख्चार व मो मुस्तकीम बचाव में पहुंचे.
अपराधियों ने उन्हें भी गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. इसके बाद तीनों को डंकन अस्पताल पहुंचाया गया, वहां शकील की मौत हो गयी. मो मुख्तार की हालत गंभीर बनी हुई है. उसके गले में गोली फंसी है. वहीं मुस्तकीम खतरे से बाहर है. गोली उसके बायें हाथ में लगी है. डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए मुख्तार को मोतिहारी रेफर कर दिया.
रविवार सुबह मौके पर पहुंची रामगढ़वा पुलिस की टीम ने बताया कि कंटेनर के अंतिम नंबर ही जानकारी हो सकी है, जो (जी-6644) है. उसके आगे के नंबर को लोगों ने नहीं देखा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय व रक्सौल इंस्पेक्टर दयानाथ झा ने मामले की छानबीन की.
नगालैंड नंबर की कंटेनर से भागे अपराधी
अपराधी जिस कंटनेर गाडी व बोलेरो पर सवार होकर भागे हैं, पुलिस ने उसके मालिक को चिह्न्ति कर लिया है. कंटेनर का रजिस्ट्रेशन नंबर नागालैंड का है़ थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी जल्द पकड़े जायेंग़े इधर, एसपी सुनील कुमार ने रविवार सुबह घायल मोख्तार व मंतजिर से पूछताछ की़
मुस्तकीम ने बताया कि पांच-सात लोग होटल पर पहुंच़े उनमें से दो लोगों ने खाना खाया. बिल 350 रुपये हुआ, जबकि वे लोग 200 रुपये ही दे रहे थ़े इसी बात को लेकर बकझक हुई़ एक व्यक्ति पैसा लाने की बात कहते हुए गाड़ी के पास गया़ वापस लौट एक-एक कर तीनों भाइयों को गोली मार दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें