Advertisement
कपड़ा दुकान का शटर काट हजारों की चोरी
मोतिहारी : शहर के मीना बाजार मेन रोड स्थित देव ड्रेसेज का शटर काट कर चोरों ने नकद सहित हजारों का सामान चुरा लिया़ घटना बुधवार की रात की है़ दुकान का शटर टूटा हुआ देख नाइट गार्ड ने दुकान मालिक अरुण कुमार के साथ-साथ नगर पुलिस को घटना से अवगत कराया़ सूचना मिलते ही […]
मोतिहारी : शहर के मीना बाजार मेन रोड स्थित देव ड्रेसेज का शटर काट कर चोरों ने नकद सहित हजारों का सामान चुरा लिया़ घटना बुधवार की रात की है़
दुकान का शटर टूटा हुआ देख नाइट गार्ड ने दुकान मालिक अरुण कुमार के साथ-साथ नगर पुलिस को घटना से अवगत कराया़ सूचना मिलते ही नाका नंबर एक के प्रभारी सज्जद गद्दी ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की़ वहीं दुकान मालिक ने भी पहुंच कर चोरी किये गये सामानों की जांच पड़ताल की़ उन्होंने बताया कि चोरों ने कैश काउंटर तोड़ 4500 नकद व करीब 80 हजार का कपड़ा गायब कर दिया है़ घटना के संबंध में बताया कि बुधवार को शादी समारोह में गये थ़े
दुकान बंद थी. एक बजे रात को नाइट गार्ड ने घटना की जानकारी मोबाइल से दी़ इधर, नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि दुकानदार ने लिखित आवेदन दिया है़ मामले की तहकीकात की जा रही है़ यहां बताते चले कि मीना बाजार मेन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नीचे देव ड्रेसेज है़ दुकान मालिक ज्ञानबाबू चौक के रहनेवाले है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement