17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका के घर तीन लाख की चोरी

चोरों का तांडव जारी, पुलिस नाकाम, शहरवासी भयभीत मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ला में सोमवार की रात चोरों ने शिक्षिका निर्मला देवी के घर का ताला तोड़ कर नकद सहित करीब तीन लाख का समान गायब कर दिया़ शिक्षिका के पति उमेश कुमार श्रीवास्तव टाइपिस्ट है, जबकि उनका पुत्र मनीष कुमार दिल्ली रक्षा मंत्रलय […]

चोरों का तांडव जारी, पुलिस नाकाम, शहरवासी भयभीत
मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ला में सोमवार की रात चोरों ने शिक्षिका निर्मला देवी के घर का ताला तोड़ कर नकद सहित करीब तीन लाख का समान गायब कर दिया़ शिक्षिका के पति उमेश कुमार श्रीवास्तव टाइपिस्ट है, जबकि उनका पुत्र मनीष कुमार दिल्ली रक्षा मंत्रलय में कार्यरत है़ बताया जाता है कि शिक्षिका का बीमार है़.
परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लेकर गये हैं़ इस बीच सोमवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर 50 हजार नकद, करीब ढ़ाई लाख का आभूषण सहित पासबुक, चेकबुक सहित अन्य समान चुरा लिया़
मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ देख उनके रिश्तेदार नन्हें कुमार श्रीवास्तव को खबर दी़ उन्होंने पहुंच कर घर से चोरी गयी सामानों की तहकीकात की़ उन्होंने बताया कि चोर मेन गेट का ताला तोड़ कर घर के अंदर घुसे है, उसके बाद बेड रूम का ताला तोड़ने के बाद गोदरेज का आलमीरा तोड़ कर उसमें रखा नकद, आभूषण सहित अन्य समान चुरा लिया है़ नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि अभी सूचना नहीं मिली है़ सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई होगी़ यहां बताते चले कि शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर एसपी सुनील कुमार ने रात्रि गश्ती के लिए सात अलग-अलग प्वाइंट बना कर टीम का गठन किया था़ शहर के सबसे रिहायसी इलाका चांदमारी में चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें