Advertisement
मवेशियों के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार
पीपरा : पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को गौरे गांव के समीप एनएच 28 से दो ट्रक सहित तस्करी का चार दर्जन मवेशी को जब्त किया है़ वहीं आठ मवेशी तस्कर भी पकड़े गये है़ जब्त ट्रक नंबर यूपीजी2ए/0312 व यूपी42टी/8189 है़ गिरफ्तार तस्करों में उतर प्रदेश के गाजियाबाद का रिजवान कुरैसी, लखनउ का […]
पीपरा : पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को गौरे गांव के समीप एनएच 28 से दो ट्रक सहित तस्करी का चार दर्जन मवेशी को जब्त किया है़ वहीं आठ मवेशी तस्कर भी पकड़े गये है़ जब्त ट्रक नंबर यूपीजी2ए/0312 व यूपी42टी/8189 है़
गिरफ्तार तस्करों में उतर प्रदेश के गाजियाबाद का रिजवान कुरैसी, लखनउ का सुचीत पाल, राजकुमार, मोहम्मद शान, शशिकांत व बाराबंकी का उत्तर सिंह, बरनावा बागपत का मोहम्मद शमशाद तथा मेरठ का मोहम्मद सद्दाम है़ पुष्टि करते हुए दारोगा रणवीर कुमार झा ने बताया कि मवेशी सुपौल से उतर प्रदेश के कातपुर जा रहा था़ छापेमारी में दारोगा रणवीर कुमार झा, श्याम सुंदर प्रसाद सहित पुलिस बल शामिल थ़े सभी मवेशियों को कोटवा काजी हाउस भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement