Advertisement
पिकअप वैन पर लदी 74 बोरा देसी शराब जब्त
मोतिहारी : पिपरा के दामोदरपुर गांव समीप एनएच 28 से पुलिस व उत्पाद टीम ने पिकअप पर लदे 74 बोरा अवैध देसी पाउच जब्त किया है़. कार्रवाई में वाहन चालक सहित एक कारोबारी दबोचा गया है़ पकड़ा गया कारोबारी संजय यादव है़ वह वैशाली जिला के अमृतपुर का रहनेवाला है़ संजय के निशानदेही पर उत्पाद […]
मोतिहारी : पिपरा के दामोदरपुर गांव समीप एनएच 28 से पुलिस व उत्पाद टीम ने पिकअप पर लदे 74 बोरा अवैध देसी पाउच जब्त किया है़. कार्रवाई में वाहन चालक सहित एक कारोबारी दबोचा गया है़
पकड़ा गया कारोबारी संजय यादव है़ वह वैशाली जिला के अमृतपुर का रहनेवाला है़ संजय के निशानदेही पर उत्पाद टीम ने चालक धमेंद्र को पिपराकोठी से गिरफ्तार किया़ पूछताछ में दोनों ने कई अहम खुलासा किया है़ इसकी पुष्टि करते हुए अधीक्षक उत्पाद दीनबंधु ने बताया कि पूछताछ में संजय ने जब्त अवैश देशी शराब की आपूर्ति राजीव राय द्वारा किये जाने का खुलासा किया है़ बताया है कि राजीव मोतीपुर के महमदपुर गांव का रहनेवाला है़ राजीव द्वारा ही देसी शराब के अवैध पाउच की आपूर्ति की गयी, जिसे जिले के पिपराकोठी व मठबनवारी में खाली करने की योजना थी़ पूछताछ में मिले फीडबैक पर टीम से जुडे अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी है़
इधर कार्रवाई में जब्त पिकअप नंबर बीआर31जी-6882 सहित उसपर लदे 14 हजार 800 पीस देशी शराब को पिपरा पुलिस ने उत्पाद विभाग को सौंप दिया है़ अधीक्षक उत्पाद दिनबंधु ने बताया कि मामले में गिरफ्तार चालक व कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा़ वहीं अवैध पाउच आपूर्ति करनेवाले राजीव राय के विरुद्ध भी अभियोग दर्ज किया जायेगा़ बताया कि किस लाइसेंसी द्वारा अवैध देसी पाउच की खेप मंगायी गयी थी़ इसकी जांच को लेकर देहाती क्षेत्रों के लाइसेंसी के स्टॉक सत्यापन शुरु कर दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement