23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब भट्ठी व जुआ का अड्डा बंद कराने एसपी के जनता दरबार में पहुंचीं महिलाएं

मोतिहारी : बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा, गोखुला व अमवा गांव की दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में पहुंच कर इलाके में शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की गुहार लगायी़. उनका कहना था कि शराब की बिक्री व जुआ का अड्डा चलने से उनका घर बरबाद हो रहा […]

मोतिहारी : बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा, गोखुला व अमवा गांव की दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में पहुंच कर इलाके में शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की गुहार लगायी़.

उनका कहना था कि शराब की बिक्री व जुआ का अड्डा चलने से उनका घर बरबाद हो रहा है़ पति से लेकर बेटा अपनी सारी कमाई शराब व जुआ में खर्च कर रहे है़.

एसपी ऑफिस के बाहर मैदान में महिलाओं पर दारूबाजों का शासन है, क्या यही सुशासन है सहित अन्य स्लोगन लिखी तख्ती लेकर दर्जनों महिला खड़ी थी़ उनका नेतृत्व सिसवा अजगरी गांव की कांति देवी कर रही थी़ उन्होंने बताया कि इलाके से सरकारी शराब दुकान व अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त करने व जुआ के अड्डे को बंद कराने के लिए एसपी से मिलने आयी हूं.

इन सब कारणों से घर परिवार तो बरबाद हो ही रहा है बेटी बहन का घर से निकलना भी मुश्किल है़ उसी गांव की कबूतरी देवी ने बताया कि घर के बगल में शराब बिकता है़ विरोध करने पर मारपीट की जाती है़

सुगंधि देवी ने बताया कि घर के बगल में शराब भट्ठी चलने से आये दिन गाली गलौज होती है़ सुनीता देवी ने बताया कि शराब पीने से उसके पति का दिमागी हालत खराब हो गया़ घर छोड़ कर फरार हो गय़े वहीं आजाद नगर मानसपुरी मुहल्ला की रीना देवी ने संजय सिंह, पप्पू कुमार सिंह व रवि कुमार सिंह सहित अन्य पर आवासीय परिसर में घुस कर मारपीट व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है़ एसपी ने करीब एक सौ से अधिक फरियादियों की समस्या सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें