मोतिहारी : भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन की ओर से ढाका विधायक पवन जायसवाल को आदर्श युवा विधायक पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया जायेगा.
पुणो में 10 जनवरी से आयोजित भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन के तीन दिवसीय सेमिनार के तीसरे दिन पांडिचेरी विधानसभा के अध्यक्ष बी सवापाथी कोथानडारामन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. सेमिनार में देश के अलग-अलग 28 राज्यों से 10 से 12 हजार राजनेता व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
यहां बताते चले की एमआइटी स्कूल ऑफ गवर्मेट के तत्वावधान में आयोजित यह पांचवां वार्शिक सेमिनार है. समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रकाश आंबेडकर, वैज्ञानिक डॉ समीर कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व अनेकों गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे.
