Advertisement
विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला
मोतिहारी : कोटवा थाना के खजुरिया गांव की विवाहिता पुष्पा देवी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला दिया है़ वह करीब दो साल से अपने मायके अरेराज में रह रही है़. ससुराल वालों ने वापस बुलाने से जब इनकार कर दिया तो पुष्पा ने सोमवार को कोटवा थाना में […]
मोतिहारी : कोटवा थाना के खजुरिया गांव की विवाहिता पुष्पा देवी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला दिया है़ वह करीब दो साल से अपने मायके अरेराज में रह रही है़.
ससुराल वालों ने वापस बुलाने से जब इनकार कर दिया तो पुष्पा ने सोमवार को कोटवा थाना में आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उसने पति मुकेश गुप्ता सहित सास, ससुर व जेठानी को आरोपित किया है़ थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गयी है़.
पुष्पा ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी चार साल पहले खजुरिया के मनोज गुप्ता के साथ हुई थी़ दहेज की मांग व पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया़ उधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायसिंघा गांव की हेसामुन नेशा को पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया़ घर में दोबारा कदम रखने पर जान से मारने की धमकी भी दी़.
इस संबंध में पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर पति मीर मेराज को आरोपित किया है़ उसने बताया कि उसका पति रविवार को शराब पीकर घर आया़ उसके बाद बेवजह मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया़ जान से मारने की धमकी भी दी़ पुलिस आवेदन के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement