Advertisement
निकली सेक्स वर्कर
मोतिहारी : चकिया में बच्चा चोरी के मामले में पकड़ी गयी महिलाएं सेक्स वर्कर निकली़ दोनों का मुजफ्फरपुर से गोपालागंज तक एनएच 28 के लाइन होटलों से कनेक्शन है़ दोनों ने मधुबन के वाजिदपुर गांव निवासी सुरेंद्र साह के 22 दिन का बच्चा चुरा कर जिस भिखारी राय को दिया था, वह भी लाइन होटल […]
मोतिहारी : चकिया में बच्चा चोरी के मामले में पकड़ी गयी महिलाएं सेक्स वर्कर निकली़ दोनों का मुजफ्फरपुर से गोपालागंज तक एनएच 28 के लाइन होटलों से कनेक्शन है़ दोनों ने मधुबन के वाजिदपुर गांव निवासी सुरेंद्र साह के 22 दिन का बच्चा चुरा कर जिस भिखारी राय को दिया था, वह भी लाइन होटल का संचालक है़.
उसका लाइन होटल नरियार पानापुर के पास है़ दोनों महिलाएं उसके लाइन होटल पर आती-जाती थी, जिसके कारण भिखारी से दोनों की अच्छी पहचान हो गयी थी़ पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में जो बात सामने आयी है, उसके अनुसार भिखारी राय को लड़कानहीं था़
उसने दोनों से एक नवजात बच्चे की व्यवस्था करने को कहा़ पैसा का लालच भी दिया, जिसके बाद दोनों बच्चे की तलाश में जुट गयी़ चकिया में किराया के मकान में दोनों जहां रहती थी, उसके बगल में सुरेंद्र साह भी अपनी पत्नी के साथ भाड़ा के मकान में रहता था़ सुरेंद्र की पत्नी मंदबुद्धि की है, जिसका फायदा उठा कर दोनों महिला उसके बच्चे को डॉक्टर से दिखाने के बहाने लेकर फरार हो गयी़ उस बच्चे को भिखारी राय के हाथों 20 हजार में बेच दिया़
इधर पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद दोनों महिला को पकड़ कर पूछताछ की, जिसके बाद बच्चे को मोतीपुर मठिया गांव से भिखारी साह के घर से बरामद किया गया़ थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ उनके संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement