9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हार्डकोर नक्सली धराये

मोतिहारी : जिले की घोड़ासहन पुलिस ने दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तारी सोमवार को खरझखिया गांव स्थित एक मठ के समीप से की गयी. उनके पास से तीन रिवॉल्वर व भारी संख्या में जिंदा कारतूस सहित अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में संजय राय व बबवा शामिल हैं. […]

मोतिहारी : जिले की घोड़ासहन पुलिस ने दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तारी सोमवार को खरझखिया गांव स्थित एक मठ के समीप से की गयी. उनके पास से तीन रिवॉल्वर व भारी संख्या में जिंदा कारतूस सहित अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में संजय राय व बबवा शामिल हैं. संजय खरझखिया गांव का है, जबकि बबवा पताही का रहने वाला है़
बताया जाता है कि दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थ़े इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद घोड़ासहन, जीतना, दरपा व लखौरा पुलिस ने खरझखिया गांव की घेराबंदी कर दोनों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया़ दोनों से घोड़ासहन थाना में पूछताछ चल रही है़
गिरफ्तार दोनों नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी व हथियार की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है़ पुलिस को कुछ और सफलता मिलने की उम्मीद है. हालांकि दोनों के पकड़ने जाने के संबंध में
कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है़
गोविंदगंज के दियारा इलाके में छापेमारी
गोविंदगंज के दियारा इलाके में नक्सलियों के सेल्टर लेने की सूचना पर सोमवार को दियारा इलाके में सर्च अभियान चलाया गया़ एसपी सुनील कुमार, एएसपी अभियान राजीव कुमार, अरेराज डीएसपी नुरूल हक, सीआरपीएफ के पदाधिकारी व जवानों ने दियारा में कुछ संभावित जगहों पर छापेमारी की़ हालांकि कोई विशेष उपलब्धि मिलने की सूचना नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें