10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थिति सामान्य

मोतिहारी. मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को हुए हंगामे के बाद सोमवार को कॉलेज के छात्रों में भय का माहौल कायम रहा़ रविवार को पूरे रात भूख व भय के कारण छात्र सो नहीं पाय़े घटना को लेकर सोमवार को भी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं हुई़ कॉलेज कर्मी ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ के बाद टूटे शीशे […]

मोतिहारी. मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को हुए हंगामे के बाद सोमवार को कॉलेज के छात्रों में भय का माहौल कायम रहा़ रविवार को पूरे रात भूख व भय के कारण छात्र सो नहीं पाय़े घटना को लेकर सोमवार को भी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं हुई़ कॉलेज कर्मी ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ के बाद टूटे शीशे की सफाई करने में लगे रह़े वहीं कॉलेज के शिक्षक व कर्मी कॉलेज आने के बाद घटना की चर्चा करते रह़े.
ग्रामीणों व छात्रों के बीच हुई बैठक
कॉलेज के तनावपूर्ण स्थिति को समाप्त करने के उद्देश्य से सोमवार की सुबह कॉलेज गेट के पास स्थित दुकान पर प्राचार्य डा एके मिश्र की उपस्थिति में ग्रामीणों व छात्रों की बैठक हुई़ इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि लगभग दो घंटें तक चलनेवाली इस बैठक में ग्रामीणों ने छात्रों से दुकान में की गयी तोड़फ ोड़ के मुआवजे के रूप में नौ हजार रुपये की मांग की़ बैठक में ग्रामीण हरिंद्र प्रसाद यादव, सोनेलाल, विनय सहनी, लुटाई प्रसाद यादव, एनल कुमार यादव, शिव सहनी, विनय प्रसाद यादव, राजेंद्र सहनी आदि उपस्थित थ़े
पुलिस की मौजूदगी में छात्र गये परीक्षा देने
एसडीओ के निर्देशानुसार पुलिस की उपस्थिति में कॉलेज से छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए एमएस कॉलेज के लिए बस से रवाना हुए़ प्राचार्य ने बताया कि सुबह परीक्षा देने जानेवाले छात्राएं भी भयभीत थी़ वे खुद छात्राओं के साथ गेट तक गये और उन्होंने ग्रामीणों से निवेदन किया कि छात्रों को परीक्षा देने जाने द़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें