14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माओवादी सबजोनल कमांडर सहित तीन गिरफ्तार

मोतिहारी : पांच लोगों के सामूहिक नरसंहार सहित दर्जनों हत्या, बम बलास्ट, बीडीओ अपहरण व अन्य आपराधिक घटनाओं का मुख्य आरोपित सुरेश सहनी उर्फ सुजीत को शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. सुरेश माओवादी संगठन का सब जोनल कमांडर सह गुरिल्ला दस्ता का कमांडर भी था. राजेपुर के बखरी गांव से पकड़ीदयाल डीएसपी […]

मोतिहारी : पांच लोगों के सामूहिक नरसंहार सहित दर्जनों हत्या, बम बलास्ट, बीडीओ अपहरण व अन्य आपराधिक घटनाओं का मुख्य आरोपित सुरेश सहनी उर्फ सुजीत को शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. सुरेश माओवादी संगठन का सब जोनल कमांडर सह गुरिल्ला दस्ता का कमांडर भी था.

राजेपुर के बखरी गांव से पकड़ीदयाल डीएसपी हरीमोहन शुक्ला ने सुरेश सहनी सहित तीन लोगों को अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी रविवार की शाम एसपी विनय कुमार ने संवाददाताओं को दीं. सुरेश सहनी श्यामपुर भटहां, शिवहर के गगनदेव सहनी का पुत्र है. जो 22 अक्तूबर 12 को मुजफ्फरपुर के रिमांड होम से भाग निकला था. सुरेश पर पूर्वी चंपारण, शिवहर व मुजफ्फरपुर में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन इलाकों में माओवादी घटनाओं का यह सूत्रधार रहा है.

वहीं अन्य गिरफ्तार लोगों में राजेपुर थाना के डेराचौक निवासी राजेंद्र साह का पुत्र धनेश साह पर भी हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं. तीसरा पैगंबरपुर सिवाईपट्टी मुजफ्फरपुर के हरी राम का पुत्र राजमंगल राम है. यह लाइनर के रूप में काम करता रहा है. पुलिस इसके आपराधिक कारनामों की जानकारी लेने में जुटी है.

एसपी विनय कुमार ने बताया कि मछली विवाद को लेकर राजेपुर में पुलिस गयी थी, जहां ये तीनो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ मौजूद थे. पुलिस ने इनको घेरने का प्रयास किया. जिसपर इनके द्वारा गोली भी चलायी गयी लेकिन डीएसपी श्री शुक्ला केवल चार सैप जवानों के साथ जाबांजी दिखाते हुए धर दबोचा. एसपी विनय कुमार ने बताया कि डीएसपी को पुरस्कृत करने के लिए लिखा जायेगा.

* सामूहिक नरसंहार सहित दर्जनों हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है सुरेश
* पुलिस जीप को बारूदी सुरंग से उड़ाया था
* बीडीओ अपहरण कांड में भी मुख्य आरोपित

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel