पटना भेजे गये नोटों की हो
मोतिहारी : आरबीआई व एसबीआई जांच के बाद नौ अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई तो जरूर हुई है. लेकिन बैंक के पूर्व के कारनामों पर नजर डाले तो कचहरी शाखा से जुड़े विभिन्न शाखाओं में करीब 18 करोड़ (17.85 करोड़) पैनल इंट्रेस्ट की गड़बड़ी सामने आ चुकी है. यह गड़बड़ी मोतिहारी सहित विभिन्न निबंधन कार्यालयों से जुड़ा है. मामला 2006-2011 तक का है.
जानकारी के अनुसार निबंधन कार्यालय में निबंधन से प्राप्त सरकारी शुल्क को नियमानुसार बैंक में जमा करने के बाद ट्रेजरी में तत्काल ट्रांसफर कर देना है, लेकिन ऐसा न कर बैंक ने पैनल इंट्रेस्ट की रकम गड़बड़ी कर दी. बैंक हेड में जमा सूद के लिए निबंधन कर्मी ने शिकायत भी की, जो मामला अब कोर्ट में चला गया है.
यह मामला मोतिहारी के अलावा अरेराज, चकिया, रक्सौल, ढाका, छौड़ादानो व केसरिया आदि निबंधन कार्यालय से जुड़े बैंक शाखाओं में पैनल इंट्रेस्ट की राशि व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी. इस बात की पुष्टि निबंधन अधिकारी भी करते है. इस मामले में एसबीआई की कचहरी शाखा में भी गड़बड़ी सामने आयी थी.