27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सभा ने एनएच 28 जाम कर केंद्र व राज्य सरकार का किया विरोध

मेहसी : पूर्वी चंपारण जिला किसान कॉसिल व अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर बुधवार को सीपीआईएम जिला मंत्री अरविंद कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना क्षेत्र के बथना गांव के निकट एनएच 28 जाम कर सभा की. इस दौरान करीब एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के पहल पर […]

मेहसी : पूर्वी चंपारण जिला किसान कॉसिल व अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर बुधवार को सीपीआईएम जिला मंत्री अरविंद कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना क्षेत्र के बथना गांव के निकट एनएच 28 जाम कर सभा की. इस दौरान करीब एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के पहल पर जाम टूटा.

इससे पूर्व केंद्र व राज्य सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारा लगाते हुए सीपीआईएम कार्यालय से स्टेशन रोड, बस स्टैंड होते हुए उक्त स्थल पर सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य राजमंगल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि कर्ज के बोझ से देश मे किसानों द्वारा आत्महत्या की जा रही है. कृषि उत्पाद का मूल्य सरकार तय कर देती है, लेकिन कोई खरीददार नही होता.

कहा कि मोदी सरकार फसल बीमा योजना बंद कर दिया है. मोतिहारी व चकिया चीनी मिल खोलवाने से सरकार मुकर गयी है. इस दौरान आवारा जंगली पशु से फसल क्षतिपूर्ति करने, जल जीवन हरियाली योजना के नाम पर भूमिहिनो को उजाड़ना बंद करने, सभी प्रकार के कृषि ऋण माफ करने सहित सात सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया. मौके पर कामरेड अजय कुमार,मुकेश कुमार,गरीब नाथ,सुरेश सिंह,दिलीप कुमार,जलन्धर यादव,शम्भू दास, दिनेश प्रसाद,शैलेन्द्र प्रसाद,उमेश प्रसाद सहित अनेक कामरेड थे.

पीपराकोठी. सरकारी कर्मचारियों के विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने दफ्तरों में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कर्मचारी नेताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कर्मचारी विरोधी है. कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होती है हमारा आंदोलन चलता रहेगा. मौके पर प्रखंड एवं अंचल कर्मी परशुराम प्रसाद, जितेंद्र कुमार, नीलम कुमारी, शिल्पी कुमारी, मदन कुमार, काजल कुमारी व राकेश कुमार आदि सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें