मेहसी : पूर्वी चंपारण जिला किसान कॉसिल व अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर बुधवार को सीपीआईएम जिला मंत्री अरविंद कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना क्षेत्र के बथना गांव के निकट एनएच 28 जाम कर सभा की. इस दौरान करीब एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के पहल पर जाम टूटा.
इससे पूर्व केंद्र व राज्य सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारा लगाते हुए सीपीआईएम कार्यालय से स्टेशन रोड, बस स्टैंड होते हुए उक्त स्थल पर सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य राजमंगल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि कर्ज के बोझ से देश मे किसानों द्वारा आत्महत्या की जा रही है. कृषि उत्पाद का मूल्य सरकार तय कर देती है, लेकिन कोई खरीददार नही होता.
कहा कि मोदी सरकार फसल बीमा योजना बंद कर दिया है. मोतिहारी व चकिया चीनी मिल खोलवाने से सरकार मुकर गयी है. इस दौरान आवारा जंगली पशु से फसल क्षतिपूर्ति करने, जल जीवन हरियाली योजना के नाम पर भूमिहिनो को उजाड़ना बंद करने, सभी प्रकार के कृषि ऋण माफ करने सहित सात सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया. मौके पर कामरेड अजय कुमार,मुकेश कुमार,गरीब नाथ,सुरेश सिंह,दिलीप कुमार,जलन्धर यादव,शम्भू दास, दिनेश प्रसाद,शैलेन्द्र प्रसाद,उमेश प्रसाद सहित अनेक कामरेड थे.