नप ईओ, बीडीओ, सीओ को भी दिया गया नोटिस
झील अतिक्रमण में 16 सरकारी भवन भी है शामिल
मोतिहारी :शहर में चल रहे अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के तहत प्रशासन की नजर झील के अतिक्रमणकारियों पर भी है. अब तक जो सूची को अंतिम रूप दिया गया है, उसमें करीब 158 लोग शामिल हैं, जिसमें 16 सरकारी भवन है. इसके अलावा 29 वैसे लोग हैं, जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है, उन्हें थोड़े दिन की राहत मिल सकती है.
जिन लोगों को नोटिस दिया गया है, उसमें मुख्य रूप से नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी, बंजरिया के पूर्व सीओ, मोतिहारी बीडीओ, मत्स्य अधिकारी, चीनी मिल, पूर्व मंत्री, चिकित्सक सहित कई लोग है. सदर के एलआरडीसी अजीत कुमार ने कहा कि नोटिस पर अमूमन 25 दिसंबर का समय है. उसके बाद झील से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरंभ होगी. पक्के मकान भी टूटेंगे.
झील किनारे नये निर्माण पर लगी रोक
मोतिहारी : शहर के मोतिझील किनारे चल रहे नये निर्माण पर रोक लगा दी गयी है. इसको ले नप ईओ विमल कुमार ने झील से जुड़े सभी थानों को पत्र लिख कार्रवाई को कहा है. पत्र में कहा गया है कि झील किनारे अगर कोई नया निर्माण करना चाहता है या कर रहा है तो वे अपने कागजात के साथ नगर परिषद कार्यालय आकर कागजात जांच करा ले, उसके बाद निर्माण कार्य कराये.
