मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत मधुबन छावनी चौक के पास मंगलवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एक वृद्ध से पांच लाख रुपये छीन लिया. बताया जाता है कि मिस्कॉट मोहल्ला के जैनुल आबेदीन (70) एक्सिस बैंक से पांच लाख रुपये निकाल बाहर आये. पैदल घर की तरफ बढ़े ही थे कि बदमाशों ने उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीन लिया और भवानीपुर जिरात की तरफ फरार हो गये.
सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर ने बताया कि बैंक का सीसीटीवी कैमरा बंद है. मधुबन छावनी वमीना बाजार चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. शीघ्र ही बदमाशों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, जैनुल आबेदीन का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन बेची थी. जमीन के खरीदार ने उनके नाम का एक्सिस बैंक के पांच लाख का चेक दिया था. एक्सिस बैंक से चेक के माध्यम से पैसा निकाल जैनुल आबेदीन घर जा रहे थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपये लूट लिया.