मोतिहारी : बलुआटाल के जिशान खान को बदमाशों ने चाकू मार घायल कर 20 हजार रुपये लूट लिया. घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है. उन्होंने अगरवा के ग्यासुद्दीन से बाइक खरीदी थी. बकाया पैसा देने बाइक से अगरवा आ रहा था. इस बीच बदमाशों ने उसे रास्ते में घेर लिया. गाली-गलौज करते हुए उसपर चाकू से हमला कर दिया.
वह बाइक से नीचे गिरा तो उसके पॉकेट से बदमाशों ने 20 हजार रुपये निकाल लिया, उसके बाद धमकी देकर सभी फरार हो गये. घायल जिशान काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें वसी अख्तर, राहत खान, सादिक खान व अमीर खान के अलावा एक ज्ञात को आरोपित किया है. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.