19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या

पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के ढेकहा बाला टोला गांव में दहेज में बुलेट बाइक की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य को मिटा देने के उद्देश्य से शव को जला देने का मामला सामने आया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महबूब नगर निवासी मृतिका के पिता विजय दास ने थाने में आवेदन […]

पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के ढेकहा बाला टोला गांव में दहेज में बुलेट बाइक की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य को मिटा देने के उद्देश्य से शव को जला देने का मामला सामने आया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महबूब नगर निवासी मृतिका के पिता विजय दास ने थाने में आवेदन देकर पति उपेन्द्र कुमार, ससुर महंथ दास, सास शांति देवी, भैसुर अजय दास, गोतनी चंदा देवी, ननद उषा देवी सहित छह लोगों को आरोपित किया है.

आवेदन में बताया है कि मैं अपनी पुत्री की शादी सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप दो लाख रुपये व स्पेलेंडर प्लस बाइक सहित अन्य सामग्री देकर वर्ष 2017 में किया. शादी के कुछ दिन बाद बुलेट बाइक की मांग को लेकर मेरी पुत्री को बराबर प्रताडित कर मारपीट किया जाता रहा. सभी आरोपियों ने मिलकर मेरी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दिया. और साक्ष्य को मिटाने के लिए उसके शव को आनन फानन में जला दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें