सिकरहना : कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर में शुक्रवार देर शाम सियार के काटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में हीरापुर के विभा देवी, धर्मेंद्र सिंह, रीता देवी, साक्षी, रोशन व जटवलिया के नागी साह शामिल है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं होने से परिजन प्राइवेट दुकान से इंजेक्शन खरीद कर लाये. फरवरी में सियार के काटने से गोरगावां के पृथ्वी राम, जटवलिया की रामकली देवी, सिया देवी की मौत हो चुकी थी. स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव मिश्रा ने बताया कि शाम तक इंजेक्शन आपूर्ति की संभावना है.