Advertisement
पूचं : शराब तस्करों ने थानाध्यक्ष को पीटा
उपद्रव. दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, धान के खेत में पड़े थे बेहोश रोहतास के चेनारी स्थित मलहर के हैं घायल थानाध्यक्ष पताही (पूचं) : पताही की नुनफरवा धांगड़ टोली में शुक्रवार की दोपहर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गये थानाध्यक्ष विकास तिवारी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सैकड़ों की संख्या में धांगड़ टोली के […]
उपद्रव. दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, धान के खेत में पड़े थे बेहोश
रोहतास के चेनारी स्थित मलहर के हैं घायल थानाध्यक्ष
पताही (पूचं) : पताही की नुनफरवा धांगड़ टोली में शुक्रवार की दोपहर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गये थानाध्यक्ष विकास तिवारी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सैकड़ों की संख्या में धांगड़ टोली के ग्रामीण थानाध्यक्ष पर टूट पड़े और उन पर लाठी-डंडा बरसाने लगे.
थानाध्यक्ष को बचाने गये बीएमपी के जवान उपेंद्र सत्यार्थी, आशुतोष कुमार यादव व चौकीदार योगेंद्र पासवान को खदेड़ कर पीटा. इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचायी. जानकारी के अनुसार, धांगड़ टोली में शराब बनाने की सूचना पर थानाध्यक्ष विकास तिवारी एक पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों व चौकीदार को लेकर छापेमारी करने गये.
महिला शराब तस्कर सुशीला देवी को शराब के साथ गिरफ्तार कर उसे चौकीदार के साथ थाने भेज दिया. सुशीला की गिरफ्तारी के बाद धांगड़ टोली के सैकड़ों पुरुष व महिलाओं ने पुलिस टीम को चारों तरफ से घेर उन पर हमला कर दिया. भागने के दौरान थानाध्यक्ष धान के खेत में गिर गये. पीछा कर रहे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से उन्हें इतना पीटा कि वहीं बेहोश हो गये.
दूसरे गांव के लोगों ने थानाध्यक्ष को बचाया, पहुंचाया अस्पताल
सिसवा मंगल के ग्रामीणों ने शराब तस्करों को खदेड़ थानाध्यक्ष की जान बचायी. उन्हें धान के खेत से खाट पर लादकर गांव पहुंचे. वहां से इलाज के लिए उन्हें शहर लाया गया. घायल दो जवानों व चौकीदार का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. घायल नारायणपुर के चौकीदार योगेंद्र पासवान ने बताया कि चार चौकीदार, बड़ा बाबू विकास तिवारी, छोटा बाबू और तीन फोर्स के साथ धांगड़ टोली गये. वहां एक महिला को शराब के साथ पकड़ने के बाद गांव के लोग ईंट-पत्थर चलाने लगे. बड़ा बाबू को खदेड़ कर स्थानीय लोगों ने बगीचे में पकड़ कर मारने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement