13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में नवजात की मौत पर किया हंगामा

केसरिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार सुबह प्रसव के दौरान नवजात कीमौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वे लोगनर्स बबली कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद धरने पर बैठ गये. बताया जाता है कि कोटवा थाना क्षेत्र के हेमन छपरा के रंजन कुमार पटेल की पत्नी […]

केसरिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार सुबह प्रसव के दौरान नवजात कीमौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वे लोगनर्स बबली कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद धरने पर बैठ गये.

बताया जाता है कि कोटवा थाना क्षेत्र के हेमन छपरा के रंजन कुमार पटेल की पत्नी नीलू देवी मायके सिसवा पटना से परिजनों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया में आयी. परिजनों के अनुसार नीलू को सुबह करीब आठ बजे भर्ती कराया गया. करीब नौ बजे नर्स आनन-फानन में प्रसव करा कर कहीं चलीं गयीं. बच्चा के बारे कोई जानकारी नहीं दी न ही परिजनों से मिलने दिया.
कुछ घंटे बाद मौत की जानकारी मिली तो नर्स से फोन पर आने के लिए बोला गया तो बोलीं कि मेरे पास कोई सवारी नहीं है. इधर परिजनों ने नर्स व स्वास्थ्य कर्मी पंकज कुमार दुबे को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ श्रवण कुमार ने बताया कि यह गंभीर मामला है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि नवजात की मौत का कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी सरकारी अस्पतालों में नर्स व आशा पर लापरवाही का आरोप लग चुका है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है. इसके लिये अस्पताल प्रबंधन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें