11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता की गला दबा हत्या

हत्या के आरोपी सौतेली सास समेत दो गिरफ्तार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को ले भेजा मोतिहारी घोड़ासहन : थाना क्षेत्र के छोटका महुआही मुर्शिदाबाद गांव में बुधवार की रात दहेज में बाइक नहीं मिलने को लेकर ससुरालवालों ने एक 25 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव […]

हत्या के आरोपी सौतेली सास समेत दो गिरफ्तार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को ले भेजा मोतिहारी

घोड़ासहन : थाना क्षेत्र के छोटका महुआही मुर्शिदाबाद गांव में बुधवार की रात दहेज में बाइक नहीं मिलने को लेकर ससुरालवालों ने एक 25 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सौतेली सास व देवरानी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना को लेकर मृतका कांति देवी की मां छौड़ादानो थाना क्षेत्र के पकड़िया निवासी नगीना देवी ने पति उपेंद्र साह, देवर जितेंद्र साह, नन्हक कुमार, सास शांति देवी तथा देवरानी सुंदरी देवी समेत पांच को आरोपित करते प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया हैं कि अपनी पुत्री की शादी महुआही मुर्शीदाबाद निवासी अच्छेलाल साह के पुत्र उपेंद्र साह के साथ की थी.

शादी के बाद दहेज में बाइक के लिए दबाव बनाया जाने लगा. इसके लिए मेरी पुत्री के साथ मारपीट किया जाता था. इसी बीच बुधवार को मेरी पुत्री की हत्या मारपीट कर एवं गला दबा कर दी गयी. थानाध्यक्ष कुमार रौशन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. मामले में सौतेली सास शांति देवी तथा देवरानी सुंदरी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel