मधुबन (पूचं) : राजेपुर थाने की भुड़कुड़वा पंचायत के गालिमपुर मन में स्नान करने गये तीन भाई-बहनों में से दो भाइयों की डूबने से मौत हो गयी.
बहन किसी तरह बच गयी. गालिमपुर गांव के धर्मवीर दास के तीनों संतान बेटी ब्यूटी कुमारी, पुत्र आयुष कुमार व ऋतिक कुमार मन में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान ऋतिक गहरे पानी में चला गया. छोटे भाई को बड़ा भाई बचाने गया, जहां पर दोनों डूब गये. सूचना पर पहुंचे लोग दोनों को निकाल कर मुजफ्फरपुर ले गये, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. दोनों बच्चों की मौत पर जीवित्पुत्रिका व्रत कर रखी मां राजमति देवी बेहोश हो गयी.