मोतिहारी : तुरकौलिया के शंकर सरैया निवासी सुबोध पांडेय हत्याकांड का मुख्य आरोपित झुन्नू पांडेय पकड़ा गया. उसकी गिरफ्तारी शुक्रवार शाम शंकर सरैया के पास से हुई है. वह अपने घर आया था. इस बीच पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सुबोध हत्याकांड में अबतक चार लोग जेल जा चुके हैं.
एक आरोपी सोनू पांडेय फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. हत्या के आरोपित पूजा कुमारी, स्मृति कुमारी व रीना देवी को घटना के दिन ही पुलिस ने पकड़ जेल भेज दिया था. वहीं, झुन्नू व सोनू फरार थे. झुन्नू की गिरफ्तारी के बाद सोनू की तलाश में पुलिस जुट गयी है. बताते चले कि 11 सितंबर की सुबह सुबोध पांडेय दुकान पर जाने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान पूर्व की जमीन विवाद को लेकर उनके पट्टीदारों ने दरवाजे पर घेर लिया. पहले तेज हथियार से मार घायल किया, उसके बाद गोली मार उसे मौत के घाट उतार दिया था.