अरेराज : अपराधियों के लिए पशुपतिनाथ से मलाही जाने वाली सड़क में पीपरा चौक से लेकर पुरंदरपुर पोखर तक सेफजोन बन गया है. आयेदिन शाम होते ही अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. बार-बार लूट की घटना होने से शाम होते ही व्यवसायी से लेकर आम आदमी बाजार से घर जाने में कतराने लगे हैं.
एक वर्ष में अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. दो दिन पूर्व पीयूष आइसक्रीम के संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया. लेकिन व्यवसायी द्वारा विरोध करते हुए हल्ला करने पर खेल रहे बच्चों के पहुंचने पर अपराधी भाग गये. मिश्रौलिया पंचायत के मुखिया चंदेश्वर सिंह ने बताया कि उनका भतीजा मुड़ा आइसक्रीम फैक्ट्री से बुधवार शाम आ रहा था. पीपरा चौक के पास से ही दो बाइक सवार अपराधियों ने उसका पीछा किया
. बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल तान कर बाइक छीनने की कोशिश की. लेकिन शोर मचाने पर खेल रहे बच्चों के पहुंचने पर अपराधी भाग गये. सूचना पर पहुंची गोविंदगंज थाना पुलिस ने मामले की जांच की. इस बाबत गोविंदगंज पुलिस इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि पूर्व में जो भी घटनाएं घटी है, उसमें अपराधी को पकड़ा गया है. उक्त सड़क में गश्ती बढ़ा दी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.