मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत बड़ाबरियापुर दुर्गा चौक के पास ट्रक के लापरवाह चालक ने बाइक सवार दंपती को ठोकर मार दी. हादसे में दंपती घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
वही ट्रक सहित चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. घायल कन्हैया कुमार फेनहारा थाना के इजोरबारा गांव का रहने वाला है. कन्हैया व उसकी पत्नी बाइक से छोटाबरियारपुर से इजोरबारा जा रहे थे. इस दौरान मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहे घरेलू गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने ठोकर मार दी. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.