11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर समझ अधेड़ को पीटा

डुमरियाघाट का रहनेवाला है अधेड़, जा रहा था ट्रेन पकड़ने मोतिहारी : शहर के बलुआ चौक पर शनिवार की सुबह एक अधेड़ को लोगों की भीड़ ने बच्चा चोर के संदेह पर पकड़ लिया. उसकी जमकर धुनाई की. सैकड़ों लोगों की भीड़ उसे मौत के घाट उतारने पर आतुर थी. भीड़ में शामिल कुछ लोगों […]

डुमरियाघाट का रहनेवाला है

अधेड़, जा रहा था ट्रेन पकड़ने

मोतिहारी : शहर के बलुआ चौक पर शनिवार की सुबह एक अधेड़ को लोगों की भीड़ ने बच्चा चोर के संदेह पर पकड़ लिया. उसकी जमकर धुनाई की. सैकड़ों लोगों की भीड़ उसे मौत के घाट उतारने पर आतुर थी. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने अधेड़ को एक कमरे में बंद कर दिया.

घटना की सूचना पर नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार, दारोगा अरुण कुमार ओझा दलबल के साथ पहुंचे. अधेड़ को बंद कमरे से बाहर निकाल उसे अपने अभिरक्षा में लेने की कोशिश की, लेकिन लोगों की भीड़ देख पुलिस उसे कमरे से बाहर निकालना मुनासिब नहीं समझी. रघुनाथपुर ओपी पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भारी संख्या में जवानों को बुलाया गया, उसके बाद अधेड़ को कमरे से बाहर निकाल पुलिस उसे सुरक्षित लेकर थाना पहुंची. अधेड़ डुमरियाघाट के नारायणपुर का बलि यादव है. सदर डीएसपी मुरलीमनोहर मांझी ने नगर थाना में पहुंच उससे पूछताछ की. बताया कि वह मजदूरी करने चंडीगढ़ जाने के लिए घर से निकला था.

बस से बलुआ चौक पर उतरा. ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन की तरफ जा रहा था कि स्थानीय लोग बच्चा चोर कहते हुए शोर मचाने लगे. खदेड़ कर पकड़ लिया, उसके बाद पिटाई शुरू कर दी. घटना की सूचना पर उसके पुत्र नंदकिशोर प्रसाद यादव व भतीजा नवल प्रसाद यादव थाना पहुंचे. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई के लिए भीड़ के खिलाफ आवेदन नहीं दिया. पूछताछ के बाद पीआर बांड पर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें