युवक गिरफ्तार
घोड़ासहन : युवती को शादी का झांसा देकर दो माह तक यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में युवती ने घोड़ासहन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक घोड़ासहन बाजार का फिरोज आलम बताया जाता है.
प्राथमिकी के अनुसार, युवक शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा कर दो माह पूर्व दिल्ली ले गया और वहां शारीरिक संबंध बनाना चाहा. लेकिन निकाह पूर्व संबंध बनाने से मना करने पर एक वकील के पास ले जाकर शादी का शपथ पत्र बना लिया. युवक ने शादी हो जाने की बात कह दो माह तक यौन शोषण किया.
इधर, तीन सितंबर को युवक दिल्ली में छोड़ कर फरार हो गया. किसी तरह घर पहुंची, तो युवक घर पर था, लेकिन साथ रखने की बात पर युवक ने साफ मना करते हुए धमकी देने लगा. थानाध्यक्ष कुमार रौशन ने बताया है कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती की मेडिकल जांच करायी जायेगी.