28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत, तीन गिरफ्तार

रास्ता घेरने से रोकने पर हुई थी मारपीट ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत मंगल के भतीजे के बयान पर प्राथमिकी पकड़ीदयाल : थाना क्षेत्र के सिसहनी-अजगरवा पंचायत में रास्ते को लेकर हुई मारपीट में घायल मंगल सिंह की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मंगलसिंह के सिर में गंभीर […]

रास्ता घेरने से रोकने पर हुई थी मारपीट

ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत
मंगल के भतीजे के बयान पर प्राथमिकी
पकड़ीदयाल : थाना क्षेत्र के सिसहनी-अजगरवा पंचायत में रास्ते को लेकर हुई मारपीट में घायल मंगल सिंह की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मंगलसिंह के सिर में गंभीर चोट लगी थी. इस संबंध में मंगल के भतीजा नवलेश सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें चार लोगों को आरोपित किया है.
बताया कि पहले से बने रास्ता को संजीव कुमार, आलोक कुमार कुछ लोगों के साथ मिलकर घेर रहे थे. चाचा मंगल सिंह तथा पिता पुकार सिंह पूछने गये. इतने में संजीव कुमार ने कुदाल से मंगल सिंह के सिर पर वार किया, जिससे वे घायल होकर गिर गये. इतने में आलोक कुमार, उसकी मां नगीना देवी, टुनटुन सिंह की पत्नी जिया देवी लोहे के रॉड एवं डंडा से मंगल सिंह तथा उनके पिता पुकार सिंह तथा परिवार के सदस्यों को पिटने लगे.
ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उन लोगों की जान बची. बाद में वे घायल चाचा को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हमें मोतिहारी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मंगल सिंह की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि नवलेश सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर तीन आरोपित संजीव, आलोक एवं उसकी मां नगीना देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें