मोतिहारी : शहर के जानपुल स्थित आवासीय होटल अम्बर में मंगलवार की सुबह शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने से लाखों की सम्पत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. उक्त होटल एमएलसी सह भाजपा नेता राजेश कुमार उर्फ बबलु गुपता की है. बताया जाता है कि सुबह में शॉट सर्किल से आग लग गयी.
देखते ही देखते रिसेप्शन काउंटर के साथ होटल का वायरिंग धुधु कर जलने लगा. फायर बिग्रेड कार्यालय को घटना की सूचना दी गयी, लेकिन फायर बिग्रेड की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी. बिजली विभाग को घटना की सूचना देकर लाइन कटवाया गया, उसके बाद स्थानीय लोगों की ममद से आग पर काबू पाया गया.