मोतिहारी : सदर अस्पताल में सोमवार को महिला चिकित्सक की लापरवाही से एक प्रसूता की मौत हो गयी. मृतक ढाका प्रखंड के झऊआराम निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह की पत्नी रिंकू देवी (22) थी. प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह प्रसूता को ढाका से सदर अस्प्ताल पहुंची. वह दर्द से कराह रही थी. सास किरण देवी ने बताया कि जब वह प्रसूता वार्ड में पहुंची तो नर्सों ने जांच की. नर्सों ने खून की कमी बताया. चिकित्सक के आने के बाद खून चढ़ाया जायेगा. नर्सों ने डाॅ प्रीति गुप्ता को फोन करना शुरू किया, लेकिन चिकित्सक ने फोन नहीं उठाया.
करीब दस बजे प्रसूता की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. महिला चिकित्सक के पहुंचने पर परिजनों ने उन्हें भला बुरा कहा. परिजनों ने कार्रवाई को ले डीएस को आवेदन दिया. डीएस ने कहा कि कार्रवाई होगी.