दुस्साहस : शिक्षक व डाककर्मी के घर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
दो घरों से 13 लाख की चोरी
दुस्साहस : शिक्षक व डाककर्मी के घर दिया घटना को अंजाम खिड़की का ग्रिल उखाड़ा शिक्षक के घर से 50 हजार कैश व नौ लाख का आभूषण गायब डाककर्मी के घर से कैश व आभूषण सहित चार लाख की चोरी मोतिहारी : शहर के गायत्री नगर मोहल्ले के दो घरों में बुधवार की रात चोरों […]
खिड़की का ग्रिल उखाड़ा
शिक्षक के घर से 50 हजार कैश व नौ लाख का आभूषण गायब
डाककर्मी के घर से कैश व आभूषण सहित चार लाख की चोरी
मोतिहारी : शहर के गायत्री नगर मोहल्ले के दो घरों में बुधवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दोनों घरों के खिड़की का ग्रिल उखाड़ चोरों ने नकद व आभूषण सहित करीब 13 लाख की संपत्ति गायब कर दी. घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर दोनों गृहस्वामियों ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
शिक्षक सोमेश्वर कुमार कनौजिया के घर से चोरों ने करीब 50 हजार कैश के अलावा नौ लाख के सोने व चांदी का आभूषण चुरा लिया. वहीं, डाककर्मी ब्रजकिशोर सिंह के घर से 40 हजार कैश व साढ़े तीन लाख आभूषण की चोरी की है. एक रात दो घरों में भीषण चोरी की घटना से मोहल्लेवासी दहशत में है.
शिक्षक सोमेश्वर कुमार की पत्नी पुष्पा देवी ने पुलिस को बताया है कि खाना खाकर सपरिवार सोने चले गये. इसी दौरान खिड़की का ग्रिल उखाड़ चोर घर के अंदर घुसे, उसके बाद गोदरेज का लॉक तोड़ उसमें रखे 50 हजार कैश के अलावा सोने का दो हार, टीका दो पीस, नथिया दो पीस, झुमका दो पीस, बाली चार पीस, अंगूठी आठ पीस सहित करीब नौ लाख का आभूषण गायब कर दिया. सुबह नींद खुली तो आलमीरा खुला देखा. आभूषण का डब्बा सहित कपड़ा कमरे में चारों तरफ बिखरा था.
डाककर्मी ब्रजकिशोर सिंह ने पुलिस को बताया है कि घर के सदस्य कमरे में सो रहे थे, जिस कमरे में लोग नहीं थे, चोरों ने उस कमरे के खिड़की का ग्रिल उखाड़ घर के अंदर घुस चोरी की घटना को अंजाम दिया. आलमीरा से सोने व चांदी के आभूषण, एक लैपटॉप, एक मोबाइल, 11 पीस चांदी का सिक्का व 50 हजार नकद सहित करीब चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement