पीपरा : पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के वेदीबनमधुबन गांव में छापेमारी कर लूट के एक बाइक के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार लूटेरा उसी गांव का मधु कुमार गुप्ता तथा विकास कुमार है. बरामद बाइक का नंबर बीआरओ05ए/2555 लाल रंग का ग्लैमर है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस के समक्ष लूटकांड मैं अपनी संलिप्तता स्वीकारी है तथा अपने साथियों का नाम भी उजागर किया है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है.
डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मधु कुमार मोतिहारी जीआरपी के थाना कांड संख्या 25/12 में ट्रेन लूट कांड का आरोपी अभियुक्त है. वहीं बरामद बाइक महुआवा गांव के दिवेश कुमार की है., जो 19 जुलाई को दुकान बंद कर घर जा रहे थे कि बखरी बाजार के समीप चार बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूट ली थी. मामले को ले पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था.