मोतिहारी :मुफस्सिल थाने के हरियण छपरा गांव के पास ट्रक ने ऑटो चालक को कुचल दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक रूपडीह का रंजीत पासवान था. घटना शनिवार सुबह करीब छह बजे के आसपास की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी के अनुसार, रंजीत सुबह में ऑटो लेकर निकला था. हरियण छपरा के पास ऑटो खराब हो गया. वह दाहिने साइड में बैठ ऑटो ठीक करने लगा. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो बिना नंबर का है. उसे जब्त कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.इधर मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वे लोग बार-बार भगवान काे कोस रहे थे.