मोतिहारी :एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को रक्षाबंधन के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति प्रमुख निलम सिंह तथा डा खुशबू कुमारी ने संयुक्त रूप से किया.
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर भाई का बहन के प्रति कर्तव्य पालन को भी दर्शाता है. यह मात्र त्योहार नहीं बल्कि सामाजिक परंपरा का प्रतीक है. डा खुशबू ने कहाकि ऐसे आयोजन से छात्रों को त्योहार के महत्व का ज्ञान होता है तथा व्यक्तित्व का विकास होता है. प्रतियोगिता में कविता प्रथम, आकांक्षा कुमारी द्वितीय व शिखा भारती तृतीय स्थान प्राप्त किया.
विद्यालय के प्राचार्य आरएस लाल ने विजयी प्रतियोगियों को रक्षा बंधन की शुभकामना दी. मौके पर उपप्राचार्य सतनाम सिंह, प्रबंधक प्रफुल्ल मिश्रा, रीता, सुमन कुमारी, एके मिश्रा, संजीव सिंह, महेश्वरी सिंह, मुकेश सिंह, साकेत, मोहित,संजय सिंह, जूही, रेणु गुप्ता, प्रिया कुमारी आदि मौजूद थी.