चंद्रहिया के महंगू से छीना था एटीएम कार्ड, प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
एटीएम कार्ड छीन कर निकाला 48 हजार विरोध करने पर मारपीट, एक गिरफ्तार
चंद्रहिया के महंगू से छीना था एटीएम कार्ड, प्राथमिकी दर्ज मोतिहारी :छतौनी थाने के हवाई अड्डा चौक पर एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने गये महंगू साह से बदमाशों ने एटीएम कार्ड छीन 48 हजार रुपये निकाल लिया. मोबाइल पर मैसेज आने के बाद महंगू ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने पहुंच एक […]
मोतिहारी :छतौनी थाने के हवाई अड्डा चौक पर एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने गये महंगू साह से बदमाशों ने एटीएम कार्ड छीन 48 हजार रुपये निकाल लिया. मोबाइल पर मैसेज आने के बाद महंगू ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने पहुंच एक बदमाश को पकड़ लिया. उसकी धुनाई कर पुलिस काे सौंप दिया. उसके पास से दो एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. बदमाश सुभाषचंद्र राम समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम विशुनपुर का रहने वाला है.
इस संबंध में मुफस्सिल थाने के चंद्रहिया निवासी महंगू साह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि सोमवार की शाम वह हवाई अड्डा चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने गया था. एटीएम में पहले से खड़े एक युवक ने लिंक स्लो होने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड लेकर मशीन में लगाया. उसके बाद मशीन से एटीएम निकाल पॉकेट में रख लिया. उससे एटीएम कार्ड मांगा तो उसने मनोरमा देवी के नाम से निर्गत एटीएम कार्ड दिया. इस दौरान उसके तीन-चार साथी पहुंच गये.
महंगू ने उस बदमाश को पकड़ा तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी. हंगामा होते देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गये. इस बीच सुभाषचंद्र पकड़ा गया, जबकि उसके साथी फरार हो गये. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि बदमाश ने महंगू के बैंक एकाउंट से एटीएम के माध्यम से दूसरे खाता में पैसा ट्रांसफर किया है. वही उसके साथी कार्ड लेकर फरार हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement