19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी पीने के विवाद में चली गोली, एक घायल

मोतिहारी :मुफसिल थाना के रायसिंघा में पानी को लेकर हुए विवाद में तीन राउंड गोलिया चली, जिसमें जयमंगल सिंह नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का ईलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि पुलिस ने गोली चलने की घटना से इंकार किया है. […]

मोतिहारी :मुफसिल थाना के रायसिंघा में पानी को लेकर हुए विवाद में तीन राउंड गोलिया चली, जिसमें जयमंगल सिंह नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का ईलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि पुलिस ने गोली चलने की घटना से इंकार किया है.

जानकारी के अनुसार छह अगस्त महावीरी झंडा के दिन जयमंगल सिंह का पुत्र दिवस पानी पी रहा था. उसी समय आद सिंह का पुत्र राजा पानी पीने गया. दोनों के बीच गाली-गलौज हुई. मारपीट की नौबत आ गयी. झंडा में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने मामले को शांत कराया. मामले में बुधवार को पंचायती होने वाली थी. उसी दौरान आद् सिंह का पुत्र राजा ने गोली चला दिया, जिसमें जयमंगल सिंह को गोली लग गयी. आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन राउंड गोली चली है.इधर जयमंगल सिंह घायल हो गये.

इस मामले में एक अन्य आरोपी राजनाथ सिंह को पुलिस तलाश रही है. बताया जाता है कि एक एक चिकित्सक के यहां काम करता है. सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जा रहा है कि घटना के दौरान यहां था या नहीं. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक भी गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ है. फिलवक्त घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें